गिर वन में शेरों की मौत का मामला: SC की चिंता के बाद गुजरात सरकार ने दी सफाई

Edited By vasudha,Updated: 04 Oct, 2018 11:19 AM

gujarat government give cleanliness about lions death

दुनिया में एशियाई शेरों के एकमात्र निवास गुजरात के गिर वन के केवल एक ही हिस्से में पिछले 20 दिनों में 23 शेरों की मौत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई है...

नेशनल डेस्क: दुनिया में एशियाई शेरों के एकमात्र निवास गुजरात के गिर वन के केवल एक ही हिस्से में पिछले 20 दिनों में 23 शेरों की मौत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई है। कोर्ट के हस्ताक्षर के बाद राज्य सरकार ने सफाई दी कि शेरों की मौत अलग अलग कारणों से हुई है और इनमें से चार में कैनाइन डिस्टेंपर यानी सीडी विषाणु पाये गये हैं तथा बाकी बचाने के लिए सभी संभव उपाय किये जा रहे हैं।  वन मंत्री गणपत वसावा ने कहा कि गिर वन क्षेत्र के शेरों की हर तीन माह पर विशेष निगरानी और जांच की जायेगी। 

अलग अलग कारणों से हुई मौत
वसावा ने कहा कि शेरों की मौत अलग अलग कारणों से हुई है। कई की मौत वर्चस्व की लड़ाई में घायल होने के चलते हुई है और चार मामलों में सीडी विषाणु और सात में प्रोटोजोआ संक्रमण की बात भी सामने आयी है। देश के शीर्ष पशु चिकित्सा संस्थानों और विदेशों के भी विशेषज्ञों की सलाह ली जा रही है। उन्होंने इस बात से भी इंकार किया कि वन क्षेत्र में सिंहों के लिए शिकार की कमी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल निगरानी में रखे गये तीन शेरों की हालत गंभीर है। 

23 शेरों की हो चुकी है मौत 
अतिरिक्त मुख्य सचिव वन राजीव गुप्ता ने कहा कि अगले सात दिन में आसपास के पशुओं में टीकाकरण किया जायेगा। मख्यमंत्री की सलाह पर रायल वेटनरी सोसायटी ऑफ लंदन से भी इस मामले में मदद ली जा रही है।  ज्ञातव्य है कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर की अदालत ने जंगलों से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान शेरों की मौत की घटना को अत्यंत गंभीर बताते हुए केंद्र सरकार से उन्हें बचाने के लिए कदम उठाने को कहा। 12 से 19 सितंबर तक 11 शेरों की मौत अमरेली जिले के दलखनिया रेंज के सरसिया इलाके में तथा 20 से दो अक्टूबर तक 12 अन्य शेरों की मौत इलाज के दौरान हुई है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!