तोड़फोड़ व आगजनी के मामले में हार्दिक पटेल को मिली गुजरात हाईकोर्ट से राहत

Edited By Anil dev,Updated: 08 Aug, 2018 06:31 PM

gujarat high court hardik patel zubin fada

गुजरात हाई कोर्ट ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति यानी पास के नेता हार्दिक पटेल को राहत देते हुए महेसाणा जिले के विसनगर में जुलाई 2015 में तत्कालीन भाजपा विधायक रिषिकेश पटेल के कार्यालय में तोडफ़ोड़ के मामले में एक निचली अदालत से उन्हें मिली सजा पर आज...

अहमदाबाद: गुजरात हाई कोर्ट ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति यानी पास के नेता हार्दिक पटेल को राहत देते हुए महेसाणा जिले के विसनगर में जुलाई 2015 में तत्कालीन भाजपा विधायक रिषिकेश पटेल के कार्यालय में तोडफ़ोड़ के मामले में एक निचली अदालत से उन्हें मिली सजा पर आज फौरी रोक लगाते हुए उन्हें नियमित जमानत दे दी।  23 जुलाई 2015 को आरक्षण समर्थक रैली के दौरान भीड़ ने पटेल के कार्यालय में तोडफ़ोड़ के अलावा वहां एक कार को आग लगा दी थी और एक कैमरामैन से मारपीट और उसके कैमरे में तोडफ़ोड़ भी की थी। इस मामले में स्थानीय अदालत ने गत 25 जुलाई को हार्दिक के अलावा सरदार पटेल ग्रुप के अध्यक्ष लालजी पटेल और एक अन्य पाटीदार नेता ए के पटेल को दो दो साल साधारण कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई थी हालांकि तीनों को तभी जमानत दे दी गई थी और सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील दायर करने के लिए एक माह की मोहलत दी थी। 

 हार्दिक ने खटखटाया था हाई कोर्ट का दरवाजा
 हार्दिक ने इस सजा को रद्द करने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उनके वकील जुबिन भरडा ने बताया कि जज न्यायमूर्ति एस एच वोरा की अदालत ने निचली अदालत की सजा को निलंबित करते हुए उन्हें निचली अदालत की जमानत शर्तों के साथ ही नियमित जमानत भी दे दी। उन्होंने बताया कि अब आगामी दिनों में कुछ प्रक्रियायें पूरी करने के बाद अपील पर अंतिम सुनवाई होगी।   इस बीच, हार्दिक ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 25 अगस्त से अहमदाबाद में उनके अनशन कार्यक्रम को लेकर वह अनुमति के लिए कलेक्टर, पुलिस आयुक्त और मनपा आयुक्त से जल्द मिलेंगे और अगर उन्हें अनुमति नहीं मिली तो भी वह शांतिपूर्ण तरीके से अपना कार्यक्रम जरूर करेंगे।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!