गुजरात: बाढ़ के पानी में फंसी ट्रेन के 95 यात्रियों को एनडीआरएफ ने बचाया

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Jul, 2018 06:22 PM

gujarat ndrf rescues 95 passengers of the train trapped in flood waters

गुजरात के विभिन्न हिस्सों में जारी भारी वर्षा के बीच सोमवार को गिर सोमनाथ जिले के गिर गढड़ा में अचानक आयी बाढ़ का पानी पटरी के ऊपर आ जाने से फंसी एक ट्रेन के 95 यात्रियों को एनडीआरएफ की टीम की मदद से सुरक्षित ढंग से बचाया गया। गिर गढडा में 344 मिमी...

वेरावल: गुजरात के विभिन्न हिस्सों में जारी भारी वर्षा के बीच सोमवार को गिर सोमनाथ जिले के गिर गढड़ा में अचानक आयी बाढ़ का पानी पटरी के ऊपर आ जाने से फंसी एक ट्रेन के 95 यात्रियों को एनडीआरएफ की टीम की मदद से सुरक्षित ढंग से बचाया गया। गिर गढडा में 344 मिमी यानी करीब सवा फुट बरसात केवल सोमवार को ही दर्ज की गई है।

पश्चिमी रेलवे के भावनगर मंडल के डीसीएम माशूक अहमद ने बताया कि सुबह लगभग नौ बजे 52950 देलवाड़ा वेरावल पैसेंजर ट्रेन गिर गढऱा और हरमडिया के बीच पानी में फंस गई। पहले ड्राइवर ने आगे ट्रैक पर पानी देखा और जब ट्रेन को पीछे लेने का प्रयास किया गया तो पीछे भी पटरी पर पानी आ चुका था। ट्रेन मेें सवार सभी 95 यात्रियों को सुरक्षित निकाल कर उन्हें तीन बसों से उना,देलवाड़ा, वेरावल, तलाला भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि भारी वर्षा के कारण इस क्षेत्र में कई ट्रेनों का रद्द कर दिया गया है। अमरेली से वेरावल, जूनागढ़ से अमरेली, देलवाड़ा-वेरावल और देलवाड़ा से जूनागढ़ के बीच चलने वाली सभी मीटर गेज की रेलगाड़यिों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!