गुजरात पुलिस ने सिमी के पूर्व अध्यक्ष शाहिद बद्र को आजमगढ़ से किया गिरफ्तार

Edited By Yaspal,Updated: 06 Sep, 2019 06:26 PM

gujarat police arrested former simi president shahid badar from azamgarh

गुजरात पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया (सिमी) के एक शीर्ष पदाधिकारी को बृहस्पतिवार की रात उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को

भुजः गुजरात पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया (सिमी) के एक शीर्ष पदाधिकारी को बृहस्पतिवार की रात उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कच्छ पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सिमी का एक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शाहिद बद्र दंगे के मामले में 18 वर्षों से फरार था।

कच्छ जिले के भुज में ‘ए' डिवीजन पुलिस थाने में 2001 में उसके खिलाफ दंगे का एक मामला दर्ज किया गया था। इसमें कहा गया है कि उस समय बद्र (50) पर दंगा (आईपीसी की धारा 147), गैर कानूनी ढंग से इकट्ठा होने (143) और सरकारी कर्मचारियों पर हमले (353) के तहत आरोप लगाये गये थे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि बद्र के ठिकाने के बारे में एक गोपनीय सूचना मिलने के बाद कच्छ पुलिस की चार सदस्यीय टीम ने बृहस्पतिवार की रात आजमगढ़ में उसके आवास पर छापा मारा। इसमें कहा गया है कि बद्र को भुज लाने की प्रक्रिया चल रही है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिल्ली, गोरखपुर, आजमगढ़ और बहराइच समेत विभिन्न शहरों में बद्र के खिलाफ इसी तरह की लगभग आठ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!