PM मोदी की अगवानी करने एयरपोर्ट पर नहीं पहुंचे गुजरात के डिप्टी CM, नाराजगी की अटकलें

Edited By Seema Sharma,Updated: 17 Jan, 2019 04:30 PM

gujarat s deputy cm did not arrive at the airport to receive pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर आज आगमन के दौरान हवाई अड्डे पर उपस्थित नहीं रहे उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने इन रिपोर्टों को मनगढ़ंत बताया कि वह मोदी के हाथों एक अस्पताल के उद्घाटन

गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर आज आगमन के दौरान हवाई अड्डे पर उपस्थित नहीं रहे उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने इन रिपोर्टों को मनगढ़ंत बताया कि वह मोदी के हाथों एक अस्पताल के उद्घाटन के लिए छपी आमंत्रण पत्रिका में उनका नाम नहीं होने के कारण नाराज हैं। राज्य में पाटीदार समुदाय के एक कद्दावर नेता पटेल, जिन्होंने उन्हें उचित मंत्रालय नहीं दिए जाने के विरोध में पिछले साल खुलेआम नाराजगी जताते हुए मोर्चा दिया था, ने पत्रकारों से कहा कि अहमदाबाद के सरदार पटेल इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज एंड रिसर्च वहां की महानगरपालिका की ओर से स्थापित और संचालित है। इसलिए इसके निमंत्रण पत्र पर उनका नाम नहीं होना कोई बड़ी बात नहीं।

उन्होंने यह भी कहा कि हवाई अड्डे पर उनकी गैर मौजूदगी पूर्व से राज्य सरकार की ओर से तय स्वागत कार्यक्रम का हिस्सा था। उन्हें और अन्य मंत्रियों को गांधीनगर में व्यापार प्रदर्शनी के पास मोदी की अगवानी करनी थी जबकि राज्यपाल और मुख्यमंत्री आदि हवाई अड्डे पर जाने वाले थे। इसको लेकर उनकी नाराजगी की बात करना पूरी तरह गलत है। पटेल ने कहा कि उनका मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से कोई विवाद नहीं है और रूपाणी उनके सम्मान का पूरा ख्याल रखते हैं। वह और अन्य मंत्री एक टीम की तरह काम करते हैं। अपने लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने इतने उतार चढ़ाव देखे हैं कि अब किसी निमंत्रण पत्रिका पर नाम अथवा फोटो नहीं होना उनके लिए कोई मायने भी नहीं रखता। वह भाजपा की ओर से उन्हें मिली जिमेदारी को बेहतर से बेहतर ढंग से पूरा करना चाहते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!