गुजरातः बेमौसम आंधी-बारिश में दो की मौत, पीएम की सभा के लिए बना पंडाल भी उड़ा

Edited By Yaspal,Updated: 16 Apr, 2019 07:34 PM

gujarat untimely gale rain death of two pandal made for pm s meeting

गुजरात के कई इलाकों में आज दोपहर बाद आयी आंधी, वर्षा और ओलावृष्टि के बीच जहां एक महिला समेत कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी वहीं चुनावी मौसम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल होने वाली एक सभा के लिए बनाये गये पंडाल...

गांधीनगरः गुजरात के कई इलाकों में आज दोपहर बाद आयी आंधी, वर्षा और ओलावृष्टि के बीच जहां एक महिला समेत कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी वहीं चुनावी मौसम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल होने वाली एक सभा के लिए बनाये गये पंडाल समेत कम से कम दो बड़े पंडाल भी धराशायी हो गये।

किन-किन जिलों में हुई बारिश
राज्य के पाटण, राजकोट, अरावल्ली, बनासकांठा, महेसाणा, अहमदाबाद, गांधीनगर, सुरेन्द्रनगर, मोरबी जिलों के विभिन्न हिस्सों में तेज आंधी, बरसात अथवा ओलावृष्टि हुई। वर्षाजनित घटनाओं में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी। मोरबी जिले में एक एक व्यक्ति की बिजली गिरने से मौत गयी जबकि राजकोट जिले के पडधरी क्षेत्र में पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हुई। पेड़ गिरने के कारण महेसाणा मोढेरा हाईवे कुछ समय तक बंद रहा। वर्षा के कारण राजकोट, कडी और कुछ अन्य कृषि बाजार समितियों में खुले मे रखे गेहूं, चना और धनिया बीज आदि को नुकसान पहुचने की भी आशका जतायी गयी है।

पीएम की सभा के लिए बना पंडाल भी उड़ा
उधर, धूल के साथ आयी आंधी के कारण उत्तर गुजरात के साबरकांठा जिले के मुख्यालय हिम्मतनगर मे कल होने वाली प्रधानमंत्री की एक चुनावी सभा के लिए लगाये गये विशाल पंडाल को भी खासा नुकसान पहुंचा और यह लगभग धराशायी हो गया। पंडाल का बड़ा हिस्सा आंधी में उड़ गया। वहां पहुंचे गुजरात के गृहराज्य मंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने कहा कि पंडाल के बड़े हिस्से को नुकसान हुआ है पर कल मोदी की सभा से पहले इसे ठीक कर लिया जायेगा। सभा स्थल पर रखी हजारो कुर्सियां भी आंधी के कारण तितर बितर हो गयी अथवा औंधी पड़ गयी।

इसी तरह दाहोद जिले के वाटबारा गांव में केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा प्रत्याशी जसवंत भाभोर की सभा का पंडाल भी तेज हवा के कारण उड़ गया। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बेमौसम की यह वर्षा पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के ऊपर बनी एक चक्रवाती प्रणाली के प्रभाव से हो रही है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!