Edited By Yaspal,Updated: 26 Aug, 2024 08:35 PM
दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम जिले में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर एक बेटे द्वारा कथित तौर पर बुजुर्ग मां की हत्या करने का मामला सामने आया है।
गुरुग्रामः दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम जिले में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर एक बेटे द्वारा कथित तौर पर बुजुर्ग मां की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान नूरपुर गांव निवासी रविंद्र (35) के तौर पर हुई है जबकि उसकी मां की उम्र 70 साल थी। एक अधिकारी ने बताया कि रविंद्र की बहन कबूल ने पुलिस को बताया कि उसके भाई को शराब की लत है और वह दिव्यांग है। उन्होंने बताया कि बहन के मुताबिक रविंद्र का नशामुक्ति केंद्र में इलाज चल रहा था और हाल में वह घर लौटा था। पुलिस के मुताबिक रविंद्र ने मां रोशनी देवी की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद कबूल को घटना की जानकारी दी।
कबूल ने पुलिस को बताया, ‘‘उसने मुझे बताया कि मेरी मां ने शराब खरीदने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था।'' अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के मुताबिक वह अपने बेटे के साथ मायके आई तो देखा कि मां का शव आंगन में पड़ा है। उन्होंने बताया कि कबूल की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिलापुर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की और रविंद्र को रविवार गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया,‘‘ आरोपी को स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।''