हबीबुल्लाह ने दिया हलफनामा- शाहीनबाग में प्रदर्शन शांतिपूर्ण, पुलिस ने किया रास्ता बंद

Edited By Yaspal,Updated: 23 Feb, 2020 06:59 PM

habibullah gave affidavit  peaceful protest in shaheenbagh

राजधानी के शाहीन बाग प्रदर्शन मामले में हस्तक्षेप याचिका दायर करने वाले पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह ने संबंधित इलाके में पुलिस की पांच जगह नाकेबंदी को राहगीरों को होने वाली असुविधा का मुख्य कारण बताया है

नई दिल्लीः राजधानी के शाहीन बाग प्रदर्शन मामले में हस्तक्षेप याचिका दायर करने वाले पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्लाह ने संबंधित इलाके में पुलिस की पांच जगह नाकेबंदी को राहगीरों को होने वाली असुविधा का मुख्य कारण बताया है।
PunjabKesari
हबीबुल्लाह ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर करके शाहीन बाग इलाके में दिल्ली पुलिस की पांच जगह पर नाकेबंदी को बेवजह बताया। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में प्रदर्शन शांतिपूर्ण है। पुलिस बंद रास्ते खोले तो यातायात सामान्य हो जाएगा, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने शाहीन बाग इलाके में पुलिस द्वारा रास्ता बंद करना गैरजरूरी बताया तथा कहा कि पुलिस जांच के बाद स्कूल वैन और एंबुलेंस को उन सड़कों से गुजरने की अनुमति है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि सीएए, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) पर सरकार को प्रदर्शनकारियों से बात करनी चाहिए। फिलहाल शाहीन बाग को लेकर सोमवार को यानी 24 फरवरी को देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है, ऐसे में सुनवाई के एक दिन पहले हबीबुल्लाह ने रविवार को शीर्ष अदालत में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!