सीमा पर तनाव के बीच HAL ने वायु सेना को दिया 72 सुखोई-30MKI देने का प्रस्ताव

Edited By Ravi Pratap Singh,Updated: 14 Aug, 2019 05:53 PM

hal proposes to give 72 sukhoi 30 mki to air force

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करने और उसे दो हिस्सों में बांटकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। ऐसे में भारत सरकार के स्वामित्व वाली हिंदुस्तान एयरनॉटिकल लिमिटेड (HAL) ने दुनिया के सबसे...

ऩई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करने और उसे दो हिस्सों में बांटकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। ऐसे में भारत सरकार के स्वामित्व वाली हिंदुस्तान एयरनॉटिकल लिमिटेड (HAL) ने दुनिया के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमानों में से एक सुखोई-30MKI की चार स्कवाड्रन यानी 72 विमान तैयार कर देने का प्रस्ताव वायु सेना को दिया है। इससे भारतीय वायु सेना की हवाई क्षमता में जबरदस्त इजाफा होगा।

PunjabKesari

72 लड़ाकू विमान बनाए जाने का यह प्रस्ताव HAL द्वारा बनाए गए 272 सुखोई लड़ाकू से अतिरिक्त है। लेकिन बताया जा रहा है कि वायु सेना अपनी वित्तीय स्थिति को देखते हुए HAL के प्रस्ताव को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं है। वह सिर्फ दुर्घटनाओं का शिकार हुए विमानों के रिप्लेसमेंट बनाने का ऑर्डर देने के पक्ष में है।

PunjabKesari

HAL ने क्यों दिया प्रस्ताव
दरअसल, HAL को अगर इस साल कोई ऑर्डर नहीं मिलता तो इसका नासिक स्थित प्लांट पूरी तरह से ठप हो जाएगा। पिछले एक दशक में जो इसने विमान के कलपुर्जे बनाने के लिए भारतीय वेंडर तैयार किए हैं उनका काम भी बाधित हो जाएगा। लेकिन HAL  को उम्मीद है कि इस साल उसे कम से कम 10 अतिरिक्त लडाकू विमान बनाने का ऑर्डर मिल जाएगा। फिलहाल HAL के प्लांट में तैयार होने वाले एक विमान की कीमत करीब 450 करोड़ रुपये है। इसका नासिक स्थित प्लांट हर साल करीब 12 लडाकू विमान बनाने में सक्षम है।

PunjabKesari

कितनी होनी चाहिए स्कवाड्रन
पाकिस्तान और चीन के साथ एक साथ दो मौर्चे पर जंग लड़ने के लिए भारतीय वायु सेना की मौजूदा क्षमता 42 सक्वाड्रन की होनी चाहिए। लेकिन धीमी लडाकू विमान खरीद प्रक्रिया और पुराने पड़ते विमानों के बेड़े चलते यह क्षमता घटकर करीब 31 स्कवाड्रन की रह गई है। हालांकि फ्रांस के राफेल और भारत के हल्के लड़ाकू विमान तेजस से जल्द ही वायु सेना इस कमी को पूरा करने की कोशिश में है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!