उपसभापति चुनाव जीतने के बाद बोले हरिवंश, मुझपर विश्वास जताने के लिए सबका शुक्रिया

Edited By Seema Sharma,Updated: 09 Aug, 2018 01:53 PM

harivansh expressed gratitude after winning the vice presidential election

राज्यसभा के नवनिर्वाचित उपसभापति हरिवंश ने जीत के बाद सदन को संबोधित करते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मैं सभी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझपर विश्वास जताया और मुझे उप सभापति का पदभार सौंपा।

नई दिल्लीः राज्यसभा के नवनिर्वाचित उपसभापति हरिवंश ने जीत के बाद सदन को संबोधित करते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मैं सभी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझपर विश्वास जताया और मुझे उप सभापति का पदभार सौंपा। राज्यसभा को संबोधित करते हुए उपसभापति हरिवंश ने कहा कि भागवत गीता से उनका जीवन प्रेरित है। उन्होंने कहा कि मैं ग्रामीण क्षेत्र से आता हूं और गांव के लोगों से जुड़ा हुआ हूं। वहीं हरिवंस ने वित्त मंत्री अरूण जेटली के जल्द सव्स्थ होने की कामना की। उल्लेखनीय है कि हरिवंश को 125 और विपक्ष के उम्मीदवार बी.के. हरिप्रसाद को 105 मत मिले हैं।

सदन की कार्यवाही शुरु होने पर सभापति एम वैंकेया नायडू ने सदन पटल पर आवश्यक दस्तावेज रखवाने के बाद उपसभापति पद की चुनाव प्रक्रिया शुरु करवाई। सदन में कुल 232 सदस्य मौजूद थे। हरिवंश के पक्ष में जदयू के आर सी पी सिंह, भाजपा के अमित शाह, शिव सेना के संजय राउत और अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींढसा ने प्रस्ताव किया। वहीं हरिप्रसाद के लिये बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा, राजद की मीसा भारती, कांग्रेस के भुवनेश्वर कालिता, सपा के रामगोपाल यादव और राकांपा की वंदना चव्हाण ने प्रस्ताव पेश किया।  इन प्रस्तावों पर मतविभाजन के बाद सभापति नायडू ने हरिवंश को उपसभापति निर्वाचित घोषित किया। इसके बाद हरिप्रसाद ने हरिवंश को उनके स्थान पर जाकर बधाई दी। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सदस्य पी जे कुरियन के पिछले महीने सेवानिवृत्त होने के बाद उपसभापति का पद खाली हुआ था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!