डयूटी से नदारद रहने और लापरवाही बरतने पर स्वास्थ्य विभाग के 4 कर्मचारी निलंबित

Edited By Monika Jamwal,Updated: 21 Nov, 2018 12:03 PM

health employees suspend for absent from duty in mendhar

खंड चिकित्सा अधिकारी मेंढर डॉ परवेज अहमद खान ने उपजिला अस्पताल के विभिन्न क्षेत्रों तथा ब्लॉक का दौरा किया।

पुंछ : खंड चिकित्सा अधिकारी मेंढर डॉ परवेज अहमद खान ने उपजिला अस्पताल के विभिन्न क्षेत्रों तथा ब्लॉक का दौरा किया। इस अवसर पर अधिकारी ने चार कर्मचारियों को संस्पैंड कर दिया। उन्होंने डयूटी से गैरहाजिर रहने और लापरवाही बरतने के आरोपी कर्मियों को निलंबित किया। डा. परवेज ने अस्पताल की ओ पी डी, इमरजेंसी ब्लॉक, ऑपरेशन थिएटर, प्रयोगशाला के अलावा विभिन्न वार्डों का दौरा कर अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल चाल जाना।  वही उन्हें मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया तथा उन्हें हर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कहा तथा मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की।

PunjabKesari

इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी मेंढर डॉ परवेज अहमद खान ने ड्यूटी रजिस्टर की जांच की और ड्यूटी पर अनधिकृत तोर पर गैर हाजिर 4 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। इस बारे में पंजाब केसरी से बात करते हुए डॉ परवेज अहमद खान ने कहा की ड्यूटी से अनधिकृत तोर पर गायब रहने तथा ड्यूटी में कोताही बरतने के लिए 4 कर्मचारीयों, रुकसाना एजाज, जफर इकबाल, अब्दुल अजीज तथा मोहद सुखराज को निलंबित कर उनका एक महीने का वेतन रोका गया। इन कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में हाजिरी लगाने के लिए कहा गया  है। उन्होंने कहा,  मैने सब कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी को सही ढंग से निभाने तथा नियमों का पालन करते हुए पूरे अनुशासन बरतने के लिए कहा है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!