21 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, देशभर में NDRF के 4500 कर्मी तैनात

Edited By seema,Updated: 13 Jul, 2018 12:06 PM

heavy rain alert in 21 states

गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और राजस्थान समते 21 राज्यों में  भारी बारिश के चलते अलर्ट किया गया है। आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के करीब 4500 कर्मियों वाली लगभग 100 टीमों को देशभर में 71 स्थानों पर बाढ़ एवं भारी वर्षा से निपटने के लिए तैनात किया...

नई दिल्लीः गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और राजस्थान समते 21 राज्यों में  भारी बारिश के चलते अलर्ट किया गया है। आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के करीब 4500 कर्मियों वाली लगभग 100 टीमों को देशभर में 71 स्थानों पर बाढ़ एवं भारी वर्षा से निपटने के लिए तैनात किया गया है। एनडीआरएफ की सभी बटालियनों में अतिरिक्त टीमों को तैयार स्थिति में रखा गया है और उन्हें मांग के अनुरूप भेजा जाएगा। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि एनडीआरएफ ने देशभर में कम से कम 14 राज्यों में 71 स्थानों पर बाढ़ प्रभावित लोगों के बचाव एवं उन्हें राहत मुहैया कराने के लिए 97 टीमें तैनात की हैं। एनडीआरएफ की एक टीम में 45 कर्मी होते हैं।
PunjabKesari

  • दिल्ली में आज सुबह आंशिक बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में देर शाम शहर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
     
  • दक्षिण पश्चिम मानसून की वजह से कर्नाटक के बड़े हिस्से में मूसलाधार बारिश हो रही है। इस वजह से जन जीवन पर असर पड़ा है और कई नदियां उफान पर चल रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि कावेरी , तुंगा , भद्रावती नदी और कृष्णा और इनकी सहायक नदियों में बाढ़ आ गई है।
    PunjabKesari
  • मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश के 42 जिलों में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। बुरहानपुर में एक गांव में बाढ़ आने से 80 से अधिक मकानों को नुकसान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के ग्वालियर, रीवा, सतना, सीधी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, उमरिया, अलीराजपुर, अनूपपुर, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल, भोपाल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, देवास, धार, डिंडोरी, हरदा, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, कटनी, खंडवा, खरगोन, मंडला, मंदसौर, नरसिंहपुर, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, सागर, दमोह, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, उज्जैन, उमरिया और विदिशा के अनेक स्थानों पर तेज गरज बौछार और भारी बारिश होने की संभावना है।PunjabKesari
  • गुजरात के नवसारी और वलसाड जिलों के कई रिहायशी और निचले इलाके में भारी बारिश की वजह से पानी भर गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूरत शहर के कई हिस्सों में भी जलभराव हुआ है। राज्य आपात स्थिति नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, सौराष्ट्र क्षेत्र के कई इलाकों में भारी बरसात हुई है। मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया और नदियां उफान पर चल रही हैं। राज्य के विभिन्न इलाकों, खासतौर पर मध्य गुजरात के इलाकों से से करीब 900 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।
    PunjabKesari
  • देहरादून सहित उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी है।
     
  • हिमाचल में गुरुवार को हल्की बारिश हुई। पोंटा साहिब में कल शाम से 72.2 मिमी बारिश हुई, जबकि धर्मशाला में 31.2 और ऊना में 2.2 मिमी बारिश हुई। मौसम विज्ञानियों ने राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान लगाया है।
    PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!