जम्मू कश्मीर: भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा, फिलहाल बाढ़ की आशंका नहीं

Edited By Monika Jamwal,Updated: 27 Aug, 2020 07:28 PM

heavy rain in jammu kashmir life disrupt

जम्मू कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में तीन दिन से हो रही बारिश का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा जिससे मुख्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया लेकिन फिलहाल बाढ़ का कोई खतरा नहीं है।

जम्मू : जम्मू कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में तीन दिन से हो रही बारिश का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा जिससे मुख्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया लेकिन फिलहाल बाढ़ का कोई खतरा नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी लगातार तीसरे दिन बंद रहा और रात भर बारिश होने से भूस्खलन होने के कारण आज सुबह जम्मू संभाग के विभिन्न हिस्सों में कई सड़कों को बंद रखा गया। जम्मू के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग में अधीक्षक अभियंता (हाइड्रोलिक क्षेत्र) सुमित पुरी ने कहा,"वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है हालांकि बारिश के कारण पूरे जम्मू क्षेत्र में मुख्य नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। फिलहाल बाढ़ का कोई खतरा नहीं है।"PunjabKesari

उन्होंने बताया कि शहर में तवी नदी में दोपहर को जलस्तर 10.30 फुट था जो खतरे के निशान से सात फुट नीचे है और जम्मू के बाहरी क्षेत्र में अखनूर के पास चेनाब नदी का जलस्तर २९ फुट मापा गया जो खतरे के निशान से छह फुट नीचे है। उन्होंने कहा,"मारे दल जलस्तर पर नजर रखे हुए हैं और हमने एहतियात के तौर पर चेतावनी जारी कर दी है ताकि लोग नदियों के पास न जाएं।" उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने दिन में और बारिश होने की संभावना जताई है इसलिए लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि अगले कुछ घंटों के दौरान तवी और अन्य नदियों का जलस्तर दो से तीन फुट बढ़ने की आशंका है। पिछले दो दिन में जम्मू के विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन और मकान ढहने की अलग-अलग घटनाओं में एक दंपति समेत पांच लोगों की मौत हो गई और कई मवेशी भी मारे गए। इसके अलावा गुज्जर और बकरवालों के दर्जनों घर समेत एक पुल भी पानी में बह गया।

अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिससे लोगों का चलना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हजारों वाहन फंसे हैं क्योंकि राजमार्ग बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन भी बंद रहा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!