देश के उत्तर पूर्वी हिस्से में भारी बारिश, इंतजार में दिल्ली: असम में बाढ़-वर्षा से 3 की मौत

Edited By Seema Sharma,Updated: 11 Jul, 2019 09:58 AM

heavy rain in the north eastern part of the country waiting in delhi

देश के उत्तरी और पूर्वी के हिस्से में बुधवार से ही भारी बारिश हो रही है। वहीं राजधानी में मानसून की भारी बारिश के लिए और अधिक समय तक इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक बहुत हल्की वर्षा का पूर्वानुमान जताया है।

नई दिल्ली: देश के उत्तरी और पूर्वी के हिस्से में बुधवार से ही भारी बारिश हो रही है। वहीं राजधानी में मानसून की भारी बारिश के लिए और अधिक समय तक इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक बहुत हल्की वर्षा का पूर्वानुमान जताया है। गुरुवार सुबह पंजाब में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई जिससे लोगों को उमस भरे मौसम से राहत मिली।
PunjabKesari
मौसम अपडेट्स

  • असम में वर्षा और बाढ़ जनित घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और 11 जिलों में दो लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए।
  • भारी बारिश के बाद असम में ब्रह्मपुत्र समेत कई नदियां उफान पर है । राज्य आपदा प्रबधंन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने बताया कि धेमाजी, लखीमपुर, बिस्वनाथ, दरांग, बारपेटा, नलबाड़ी, चिरांग, गोलाघाट, माजुली, जोरहाट और डिब्रूगढ़ जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इलाके में 2,07,100 लोग बाढ़ का सामना कर रहे हैं।
  • पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और झारखंड के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हुई ।
  • उत्तर प्रदेश में भी बारिश हुई। प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।
  • पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्से में बारिश होने से तापमान में कमी दर्ज की गई। चंडीगढ़ में 9.6 मिलीमीटर बारिश हुई।
  • जम्मू-कश्मीर के अधिकतर हिस्से में तापमान में बढ़ौतरी दर्ज की गई। श्रीनगर में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
  • हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्से में पिछले 24 घंटे के दौरान हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हुई। गुरुवार से अगले चार दिनों तक राज्य में भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
  • दक्षिण गुजरात के ऊपर चक्रवाती प्रवाह और पछवा हवाओं से आ रही नमी के कारण मुंबई क्षेत्र में बारिश की रफ्तार बढ़ गई है।
    PunjabKesari
    PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!