मुंबई: अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, एयरपोर्ट बंद व रोकी गईं कई उड़ानें

Edited By Seema Sharma,Updated: 08 Jul, 2019 02:14 PM

heavy rains start again in mumbai airport closed

मायानगरी में सोमवार को फिर से तेज बारिश शुरू हो गई। भारी बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभरवा हो गया। वहीं मुंबई एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है।

मुंबईः मायानगरी में सोमवार को फिर से तेज बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने यहां रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की है। भारी बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। वहीं मुंबई एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है। बारिश के कारण विजिबिलिटी कम होने के कारण कई उड़ानों को रोक दिया गया है। इससे पहले रविवार को महाराष्ट्र के नासिक जिले में रात भर हुई बारिश के बाद कई निचले इलाकों में जलभराव तथा कुछ सड़कें जलमग्न हो गई हैं।
PunjabKesari
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि निचले इलाकों में जलभराव हो गया है और कुछ हिस्सों में जनजीवन बाधित हुआ है। नगर निकाय उपायुक्त महेश दोइफोडे ने कहा कि नासिक नगर निगम ने गोदावरी नदी के किनारे काजी गाधी स्थित झोंपड़ियों में रह रहे 250 परिवारों को अस्थायी शरणस्थलों में एहतियातन स्थानांतरित किया है।

PunjabKesariPunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!