Edited By Anu Malhotra,Updated: 13 Sep, 2024 01:33 PM
ब्राजील में एक हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना सामने आई है, जिसमें एक शख्स चमत्कारिक रूप से बच गया, जबकि हेलीकॉप्टर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। यह घटना सोमवार को कारुआरू में हुई, जब तीन लोग हेलीकॉप्टर में सवार होकर उड़ान भर रहे थे। उड़ान के दौरान अचानक...
नेशनल डेस्क: ब्राजील में एक हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना सामने आई है, जिसमें एक शख्स चमत्कारिक रूप से बच गया, जबकि हेलीकॉप्टर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। यह घटना सोमवार को कारुआरू में हुई, जब तीन लोग हेलीकॉप्टर में सवार होकर उड़ान भर रहे थे। उड़ान के दौरान अचानक हेलीकॉप्टर में आग लग गई और वह तेजी से नीचे की ओर गिरने लगा।
हेलीकॉप्टर गिरने से पहले ही उसमें आग भड़क गई थी, और जब वह जमीन पर टकराया तो आग और भीषण हो गई। हालांकि, इस दुर्घटना में 41 वर्षीय यात्री कुन्हा डॉस सैंटोस चमत्कारिक रूप से बच गए। हेलीकॉप्टर गिरते समय वह झाड़ियों में गिरे, और लोगों ने उन्हें बिना जले हुए कपड़ों के चलते हुए पाया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें गंभीर स्थिति में वेंटिलेटर पर रखा गया है।
दुर्घटना में दो पायलटों की जान चली गई। प्राथमिक जांच में पता चला है कि हेलीकॉप्टर उड़ान के लिए प्रतिबंधित था, क्योंकि हाल ही में उसकी सर्विसिंग की गई थी। अब यह जांच की जा रही है कि उड़ान पर रोक के बावजूद हेलीकॉप्टर ने कैसे उड़ान भरी, और उसे उड़ान भरने की अनुमति कैसे मिली।