लालू यादव की राजकीय मेहमान की तरह खातिरदारी कर रही है हेमन्त सरकार: भाजपा

Edited By Pardeep,Updated: 07 Aug, 2020 02:16 AM

hemant government is taking care of lalu yadav as a state guest bjp

भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) निदेशक के बंगले में स्थानांतरित किए जाने का कड़ा विरोध किया और कहा कि राज्य सरकार चारा घोटाले...

रांचीः भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) निदेशक के बंगले में स्थानांतरित किए जाने का कड़ा विरोध किया और कहा कि राज्य सरकार चारा घोटाले के सजायाफ्ता कैदी यादव को राजकीय अतिथि की तरह बंगले में रखकर उनकी खातिरदारी में लगी है तथा जेल नियमों का खुलेआम उलंघन कर रही है। 
PunjabKesari
भाजपा के प्रवक्ता सरोज सिंह ने बृहस्पतिवार को मीडिया से बातचीत में लालू को रिम्स के निदेशक के बंगले में बुधवार को स्थानांतरित करने का कड़ा विरोध किया। सरोज सिंह ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण की आड़ में पहले रिम्स के पेइंग वार्ड का एक तल और उन्नीस कमरे लालू की खातिरदारी में खाली रखे गए और अब उन्हें संक्रमण की आड़ में रिम्स निदेशक का बंगला आवंटित कर उसमें स्थानांतरित कर दिया गया जहां रसोइए से लेकर कई नौकर चाकर उपलब्ध रहेंगे।'' 

भाजपा प्रवक्ता ने व्यंग्य करते हुए कहा, ‘‘अगर जेल प्रशासन और राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में है तो सजायाफ्ता कैदी लालू को ये सुविधाएं मुहैया कराने की बजाय सीधे उन्हें बिहार में तेजस्वी यादव या राबड़ी देबी के बंगले में स्थानांतरित कर देना चाहिए क्योंकि यहां और वहा में कोई अंतर नही है।'' सिंह ने कहा कि राज्य सरकार और जेल प्रशासन को जेल नियमों के अनुसार लालू के साथ पेश आना चाहिए न कि राजकीय मेहमान की तरह। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!