Edited By Yaspal,Updated: 14 Oct, 2024 07:31 PM
श्चिम बंगाल के हुगली जिले में रविवार को एक भयानक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार बाइक क्रॉसिंग पर एक कार से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज ती कि बाइक में आग लग गई और दो लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
कोलकाताः पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में रविवार को एक भयानक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार बाइक क्रॉसिंग पर एक कार से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज ती कि बाइक में आग लग गई और दो लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
बताया जा रहा है कि दो लोग दुर्गा पूजा में शामिल होने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान बाइक इतनी स्पीड में थी कि हुगली में दिल्ली रोड को क्रॉस कर रही एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गी। वहीं, बाइक धूं-धूं कर जल गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और हादसे में मारे गए दोनों लोगों का शव बीच रोड से हटाकर साइड में किया। इस हादसे को देखकर वहां मौजूद लोग भी दहशत में आ गए। पूरा मामला हुगली के पोलबा थाना अंतर्गत सुगंधा मोढ़ का बताया जा रहा है। यहां दिल्ली रोड के ऊपर से एक कार सड़क को पार कर रही थी। इसी दौरान नदिया जिले के कल्याणी से दुर्गा पूजा के पंडाल का दर्शन कर वापस लौट रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी।