जब समुद्र किनारे उठने लगी ऊंची-ऊंची लहरें, मरीन ड्राइव पर दिखा डरावना नजारा(Video)

Edited By vasudha,Updated: 20 Jun, 2020 04:39 PM

high tides hit marine drive in mumbai

कोरोना वायरस से बेहाल मुंबई दोहरी मार झेल रहा है। महामारी के साथ साथ मौसम भी इस विकराल रूप दिखा रहा है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला मुंबई के मरीन ड्राइव पर जहां अचानक समुंद्र की ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगी, जिसके बाद लोगों के समुद्र किनारे जाने पर रोक लगा...

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस से बेहाल मुंबई दोहरी मार झेल रहा है। महामारी के साथ साथ मौसम भी इस विकराल रूप दिखा रहा है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला मुंबई के मरीन ड्राइव पर जहां अचानक समुंद्र की ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगी, जिसके बाद लोगों के समुद्र किनारे जाने पर रोक लगा दी गई। 

 

जानकारी के अनुसार दुनिया भर में मशहूर मरीन ड्राइव पर मौजूद लोग उस समय हैरान रह गए जब वहां एक मंजिल ऊंची लहरें उठने लगी। यह नजारा सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर देखने को मिला, जिसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आई  और लोगों को मरीन ड्राइव एवं अन्य तटों से दूर रहने की हिदायत दी।


महाराष्ट्र पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह समुद्र से दूरी बनाकर रखें। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें समुंद्र से उठ रही लहरों को आसमान छूते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!