फिर से डरा रहा कोरोना, दिल्ली में सबसे ज्यादा मौतें, महाराष्ट्र और इन राज्यों में भी बढ़े केस

Edited By Seema Sharma,Updated: 17 Nov, 2020 10:15 AM

highest deaths in delhi due to corona

देश जहां अनलॉक की तरफ बढ़ चुका है। वहीं कई राज्य हैं जहां पर कोरोना वायरस एक बार फिर से भयावह होता जा रहा है। दिल्ली और महाराष्ट्र इनमें से एक हैं। विशेषज्ञों ने त्योहारी सीजन के चलते पहले ही कोरोन मामले बढ़ने की आशंका जताई थी। दिल्ली में एक दिन में...

नेशनल डेस्क: देश जहां अनलॉक की तरफ बढ़ चुका है। वहीं कई राज्य हैं जहां पर कोरोना वायरस एक बार फिर से भयावह होता जा रहा है। दिल्ली और महाराष्ट्र इनमें से एक हैं। विशेषज्ञों ने त्योहारी सीजन के चलते पहले ही कोरोन मामले बढ़ने की आशंका जताई थी। दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3797 नए मामले सामने आए जिससे यहां कुल मामले बढ़कर 4.89 लाख से अधिक हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी।

PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण से 99 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 7,713 हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार त्योहारों के मौसम और प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच शहर में संक्रमित होने की दर 12.73 प्रतिशत रही। अभी दिल्ली में कोविड-19 के 40,128 मरीज उपचाराधीन हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन दावा कर रहे हैं कि नवंबर में आई कोरोना की तीसरी लहर अब कमजोर पड़ रही है और ऐसे में संक्रमित मरीजों की संख्या अब और नहीं बढ़ेगी।

PunjabKesari

महाराष्ट्र में 2535 नए केस
महाराष्ट्र पिछले 24 घंटे में 2535 नए केस सामने आए और 60 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र में कोरोना के 17 लाख से ज्यादा कंफर्म केस हैं और 46 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 3012 नए केस सामने आए और 53 लोगों की मौत हुई। केरल में कोरोना के 5 लाख 27 हजार से ज्यादा केस हैं, इसमें से 2710 मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए। राज्य में कोरोना से अब तक 1888 लोगों की मौत हो चुकी है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!