हिंदू-अमेरिकी समुदाय ने दिवाली दौरान 1.3 लाख किलो से ज्यादा भोजन किया दान

Edited By Tanuja,Updated: 15 Dec, 2020 10:55 AM

hindu american community donates over 1 3 lakh kg food to needy during diwali

हिंदू-अमेरिकी समुदाय ने ‘सेवा दिवाली'' पहल के तहत गरीबों और जरूरतमंदों को 1,33,000 किलोग्राम से अधिक भोजन दान दिया। समुदाय की ओर से

 वाशिंगटनः अमेरिका में हिंदू-अमेरिकी समुदाय ने ‘सेवा दिवाली' पहल के तहत गरीबों और जरूरतमंदों को 1,33,000 किलोग्राम से अधिक भोजन दान दिया। समुदाय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सांस्कृतिक तथा धार्मिक समुदायों, योग संस्थानों और कई अन्य संगठनों द्वारा लोगों को भोजन मुहैया कराने के सामूहिक प्रयास को कई राज्यों, शहरों और स्थानीय सरकारों ने सराहा। उसने बताया कि करीब 179 संगठनों और कई लोगों ने एकसाथ आकर देशभर के खाद्य भंडारों के लिए भोजन एकत्र किया।

 

विज्ञप्ति में कहा गया कि ‘सेवा दिवाली' पहल के तहत दो महीने में अमेरिका के 26 राज्यों और 225 शहरों से 2,94,000 पाउंड भोजन एकत्र किया गया और 199 रसोइयों, ‘सूप किचन' और आश्रय गृहों को दान दिया गया। ‘एमसीफूड्स, एनजे' विभाग की प्रमुख जेनिफर एपोस्टॉल ने कहा, ‘‘ 9,000 पाउंड भोजन एकत्र किया गया। कई परिवार अब भी बिलों का भुगतान कर रहे हैं।''

 

कनेक्टिकट में ‘चिन्मय मिशन' के प्रमुख वेंकट गडे ने कहा, ‘‘ यह दो महीने का कार्यक्रम था, जिसमें भोजन एकत्र करके स्थानीय खाद्य भंडारों को देना था।'' विज्ञप्ति के अनुसार, इस पहल की शुरुआत न्यू जर्सी में 2018 में की गई थी, तब दो दर्जन से अधिक संगठनों ने समुदाय के लोगों की मदद के लक्ष्य से दिवाली के दौरान 18,000 पाउंड भोजन एकत्र किया था। 2019 में इस पहल का विस्तार 11 राज्यों में किया गया और 40 से अधिक शहरों से 55,000 पाउंड भोजन एकत्र किया गया। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!