जम्मू के हिंदू बहुल गांव ने पेश की भाईचारे की मिसाल, इकलौते मुस्लिम परिवार से निर्विरोध चुना पंच

Edited By Yaspal,Updated: 08 Dec, 2018 07:19 PM

hindu dominated village of jammu preceded the example of brother in law

जम्मू-कश्मीर में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की अनोखी मिसाल देखने को मिली है। यहां हिंदुओं की बहुलता वाले गांव में एक मात्र मुस्लिम परिवार के मुखिया को निर्विरोध अपना मुखिया चुना है...

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की अनोखी मिसाल देखने को मिली है। यहां हिंदुओं की बहुलता वाले गांव में एक मात्र मुस्लिम परिवार के मुखिया को निर्विरोध अपना मुखिया चुना है। बता दें कि राज्य के हंगा पंचायत के भेलन-खरोठी गांव में 450 परिवारों में चौधरी मोहम्मद हुसैन का परिवार एकमात्र मुस्लिम परिवार है। मवेशी पालने वाले हुसैन अपनी बीवी, पांच बेटों और बहू के साथ रहते हैं। जबकि उन्होंने अपनी चारों बेटियों की शादी कर दी है।

ग्रामीणों ने क्या कहा
ग्रामीणों ने बताया कि ध्रुवीकृत और सांप्रदायिक आधार पर चीजों को देखने वाले समाज में यह अजीब लग सकता है। लेकिन हमें अपने साझा भाईचारे पर नाज है। हुसैन उनके समुदाय की सर्वसम्मत पसंद है। उनका समुदाय सौहार्दपूर्ण और भाईचारे के लिए एक मिसाल पेश करना चाहता है। जो हमारे देश की ताकत है।

फैसले पर क्या बोले हुसैन
ग्रामीणों के सर्वसम्मत फैसले से हुसैन काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग सौहार्द से भरपूर माहौल में रहते आए हैं। उन्होंने मुझे कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि मैं गांव में रहने वाला एकमात्र मुस्लिम हूं। मुझे अपना पंच चुनकर और वह भी निर्विरोध। उन्होंने मेरे प्रति अपना प्यार जताया है। वे इसे एक अलग स्तर पर लेकर गए,जिसके लिए मैं उम्रभर उनका कर्जदार रहूंगा। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!