हिंदू नेता ने ब्रिटिश संसद में मुस्लिमों को लेकर दिया एेसा बयान, मच गया बवाल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Oct, 2017 01:46 PM

hindu leader s anti muslim speech in british parliament draws criticism

पश्चिम बंगाल के हिंदू संहती के संस्थापक तपन घोष ने ब्रिटिश संसद में संबोधन के दौरान कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से  बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा होता दिख रहा है

लंदनः पश्चिम बंगाल के हिंदू संहती के संस्थापक तपन घोष ने ब्रिटिश संसद में संबोधन के दौरान  ब्रिटेन में मुस्लिमों को लेकर एेसा बयान दिया है कि पूरी दुनिया में बवाल मच गया है और बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा होता दिख रहा है। घोष ने पिछले हफ्ते ब्रिटेन में  2 संसदीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था, इस कार्यक्रम का आयोजन ऑल पार्टी पार्लियामेंट ग्रुप फॉर ब्रिटिश हिंदूज़ के अध्यक्ष और सांसद बॉब ब्लैकमैन ने किया था।

18 अक्तूबर को नैशनल काउंसिल ऑफ़ हिन्दू टैम्पल्स (यूके) की ओर सेदीवाली सेलिब्रेशन के लिए आयोजित ‘टॉलेरेटिंग द इनटोलेरेंट’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें तपन घोष ने कहा था कि उन्होंने अपने राज्य में हिंदू समुदायों  को मुस्लिमों की हिंसा से बचाने के लिए ‘हिंदू रक्षा बल’ बनाया है। उन्होंने कहा था, ‘आपके देश में बेटियों को बड़े होने से खतरा है, लेकिन हमारे देश में  हमारे अस्तित्व को भी खतरा  है।’

एशियन नैटवर्क के मुताबिक तपन घोष का कहना है कि वह इस्लामोफोबिक नहीं हैं।मुस्लिमों को लेकर कही गई इन बातों की वजह से तपन घोष को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। लेबर पार्टी की सांसद नाज शाह का कहना है, ‘तपन घोष का नजरिया काफी वीभत्स है।’ कई सांसदों ने घोष के विचारों से किनारा कर लिया है। बता दें कि घोष ने पहले भी कहा था कि यूएन को मुस्लिमों की जन्मदर को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाना चाहिए। होम सेक्रेटरी अंबर रूड और डी फैक्टो डिप्टी प्राइम मिनिस्टर दमियां ग्रीन ने भी इस कार्यक्रम को अटैंड किया था, लेकिन दोनों ने ही घोष के विचारों से दूरी बना ली है।

होम सेक्रेटरी के ऑफिस की ओर से कहा गया है, ‘इस्लाम को लेकर घोष के जो भी विचार हैं, उनसे होम सेक्रेटरी सहमत नहीं हैं। होम सेक्रेटरी कोदीवाली सेलिब्रेशन के लिए इस कार्यक्रम का निमंत्रण मिला था, लेकिन उनकी मिस्टर घोष से कोई भी बात नहीं हुई थी और न  ही वे उस वक्त वहां मौजूद थीं जिस वक्त घोष ने संबोधित किया था।’ द टाइम्स के मुताबिक तपन घोष को कार्यक्रम में बुलाने के फैसले पर जब बॉब ब्लैकमैन से सवाल किया गया तब उन्होंने कहा, ‘एक देश होने के नाते अतिवाद और कट्टरता से लड़ने के लिए हमारी प्रतिबद्धता है कि दबे हुए अल्पसंख्यक की बात भी सुनी जाए।’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!