आज के दिन दारा शिकोह को औरंगजेब ने दिल्ली के तख्त के लिए मौत के घाट उतारा था

Edited By Anil dev,Updated: 30 Aug, 2019 10:34 AM

history of the day dara shikoh aurangzeb discovery

इतिहास में 30 अगस्त की तारीख तख्त-ओ-ताज के लिए एक भाई द्वारा भाई को मौत के घाट उतारने की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। दरअसल शाहजहां के बड़े पुत्र दारा शिकोह को 1659 में 30 अगस्त के दिन उनके ही छोटे भाई औरंगजेब ने मौत के घाट उतार दिया था।

नई दिल्ली: इतिहास में 30 अगस्त की तारीख तख्त-ओ-ताज के लिए एक भाई द्वारा भाई को मौत के घाट उतारने की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। दरअसल शाहजहां के बड़े पुत्र दारा शिकोह को 1659 में 30 अगस्त के दिन उनके ही छोटे भाई औरंगजेब ने मौत के घाट उतार दिया था। दारा शिकोह को 1633 में युवराज बनाया गया था और शाहजहां उन्हें अपने उत्तराधिकारी के रूप में देखते थे, जो दारा के अन्य भाइयों को कुबूल नहीं था लिहाजा शाहजहां के बीमार पडऩे पर औरंगजेब ने दिल्ली में दारा की हत्या करवा दी। देश दुनिया के इतिहास में 30 अगस्त की तारीख में दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:
 

  •  1559 : अकबर के पुत्र एवं मुग़ल वंश के शासक जहांगीर सलीम का जन्म।    
  • 1659 : दारा शिकोह की औरंगजेब ने दिल्ली में हत्या करवा दी। 
  • 1888 : भारत की आज़ादी के लिए फांसी के फंदे पर झूलने वाले अमर शहीदों में से एक कनाईलाल दत्त का जन्म।    
  • 1928 : द इंडिपेंडेंस ऑफ़ इंडिया लीग की भारत में स्थापना। 
  • 1947: भारतीय संविधान का प्रारूप तैयार करने के लिए डॉ भीमराव आम्बेडकर के नेतृत्व में समिति का गठन। 
  • 1951 फिलिपीन और अमेरिका ने एक रक्षा संधि पर हस्ताक्षर किए। 
  • 1984 : अंतरिक्ष यान डिस्कवरी ने पहली बार उड़ान भरी। 
  • 1991 : अजरबैजान ने सोवियत संघ से स्वतंत्रता की घोषणा की। 
  • 2003 : रूसी पनडुब्बी बेरेंट्स सागर में डूबी, नौ मरे। 2007 : जर्मनी के दो वैज्ञानिक गुंटर निमित्ज और आल्फ़ोंस स्टालहोफ़ेन ने अल्बर्ट आइंसटीन के सापेक्षता के सिद्धान्त को ग़लत ठहराने का दावा किया। 
  • 2009: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चंद्रयान प्रथम औपचारिक रूप से समाप्त किया। 
  • 2018 : भारतीय हॉकी टीम जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक की दौड़ से बाहर। टीम ने 2020 में होने वाले तोक्यो ओलंपिक खेलों में सीधे प्रवेश का मौका भी गंवाया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!