आज के दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने लार्डस में दर्ज की थी पहली टेस्ट जीत

Edited By Anil dev,Updated: 10 Jun, 2019 12:35 PM

history of the day world cup lourdes england

इंग्लैंड में चल रहे विश्व कप में कल का दिन भारतीय टीम के लिए यादगार रहा। भारत ने आस्ट्रेलिया को मात देकर विश्व कप में अपने पांव मजबूत किए और जून के महीने की एक पुरानी परंपरा को दोहराया। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम ने लाड्र्स के मैदान पर अपनी पहली...

नई दिल्ली: इंग्लैंड में चल रहे विश्व कप में कल का दिन भारतीय टीम के लिए यादगार रहा। भारत ने आस्ट्रेलिया को मात देकर विश्व कप में अपने पांव मजबूत किए और जून के महीने की एक पुरानी परंपरा को दोहराया। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम ने लाड्र्स के मैदान पर अपनी पहली टेस्‍ट जीत भी जून के महीने में ही हासिल की थी। कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने 10 जून 1986 को इंग्‍लैंड को 5 विकेट से हराकर इतिहास रचा था। लाड्र्स को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है और वहां जीत दर्ज करना अपने आप में क्रिकेट के हज के बराबर है। 

1986 में भारतीय टीम जब इंग्‍लैंड दौरे पर गई थी तो पहले ही टेस्‍ट मैच में ऐसी अप्रत्‍याशित जीत मिल जाएगी यह किसी ने नहीं सोचा था। इस मैच में इंग्‍लिश टीम ने पहली पारी में 294 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 341 रन पर समाप्‍त की। इसके बाद इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज दूसरी पारी में 180 रन पर ही सिमट गए। ऐसे में भारत के पास मैच जीतने का बेहतरीन मौका था और उन्‍होंने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 136 रन का लक्ष्‍य हासिल कर लिया और इतिहास रच दिया। देश दुनिया के इतिहास में 10 जून की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
 

  • 1246 : नसीरुद्दीन मुहम्मद शाह प्रथम दिल्ली का शासक बना। इससे पहले दिल्ली के सुलतान अलाउद्दीन मसूद शाह को निर्वासित कर दिया गया। 
  • 1848 : न्यूयॉर्क और शिकागो के बीच पहले टेलीग्राफ संपर्क की शुरूआत। 
  • 1931 : नार्वे ने पूर्वी ग्रीनलैंड पर कब्जा किया। 
  • 1934 : सोवियत संघ और रोमानिया के बीच राजनयिक संबंध दोबारा स्थापित। 
  • 1940 : इटली ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान फ्रांस और ब्रिटेन के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की। 
  • 1946 : राजशाही खत्म होने के बाद इटली गणतांत्रिक राष्ट्र बना । 
  • 1966 : वायु सेना के लड़ाकू विमान मिग का महाराष्ट्र के नासिक जिले से उत्पादन शुरु। 
  • 1967 : इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर युद्ध विराम को स्वीकार करके छह दिन से चल रहे अरब युद्ध को समाप्त कर दिया। इस दौरान इजऱाइल ने यहूदियों, ईसाइयों और मुसलमानों के लिए पवित्र माने जाने वाले येरूशलम पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया।    
  • 1971 : अमेरिका ने चीन के 21 साल के व्यापार प्रतिबंध को खत्म कर दिया। 
  • 1972 : मुबई के मडगांव बन्दरगाह से पूर्ण वातानुकुलित पोत हर्षवर्धन का जलावतरण। 
  • 1986 : भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर लॉड्र्स में पहली टेस्ट जीत दर्ज की। 
  • 1999 : नाटो ने कोसोवो प्रांत पर पिछले 79 दिन से की जा रही बमबारी को रोकने का ऐलान किया। देश से सर्ब सैनिकों की वापसी शुरू होने पर यह घोषणा की गई।    
  • 2002 : पाकिस्तान ने विश्व की दूसरी सबसे ऊंची चोटी के -2 का नाम बदलकर शाहगौरी' कर दिया।
  •  2003 : नासा का मंगलयान रोवर लॉन्च।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!