एक्शन मोड़ में गृहमंत्री अमित शाह, तैयार की टॉप 10 आतंकियों की लिस्ट

Edited By shukdev,Updated: 05 Jun, 2019 05:15 AM

home minister amit shah in the action mode list of top 10 terrorists ready

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गृहमंत्री का पदभार संभालते ही एक्शन मोड़ में आ गए हैं। अमित शाह ने गृहमंत्री बनते ही सबसे पहले जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलकात की। जानकारी के मुताबिक अमित शाह ने सबसे पहले जम्मू कश्मीर में सक्रिय टॉप 10...

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गृहमंत्री का पदभार संभालते ही एक्शन मोड़ में आ गए हैं। अमित शाह ने गृहमंत्री बनते ही सबसे पहले जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलकात की। जानकारी के मुताबिक अमित शाह ने सबसे पहले जम्मू कश्मीर में सक्रिय टॉप 10 आतंकवादियों की लिस्ट तैयार करने को कहा है। शाह के इस कदम से आतंकवादियों में खौफ का माहौल है। अमित शाह अपने कड़े फैसलों के लिए जाने जाते हैं। 

PunjabKesari
गृहमंत्री शाह ने जो लिस्ट तैयार करवाई है उसमें हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अल बदर जैसे आतंकी संगठनों के प्रमुख आतंकियों को शामिल किया गया है। ये आतंकवादी जम्मू-कश्‍मीर के अलग-अलग हिस्सों में आतंक फैला रहे हैं। 

इन आतंकवादियों की सूची में सीम अहमद उर्फ ओसामा,रियाज अहमद नाईकू,मोहम्मद अशरफ खान,मेहराजुद्दीन, डॉ. सैफुल्ला,अरशद-उल-हक, हाफिज उमर,जाहिद शेख,जावेद अहमद मट्टू,एजाज अहमद मिलक।
PunjabKesari

PunjabKesari
इस वर्ष रमजान के दौरान सुरक्षा बलों ने विभिन्न घटनाओं में 25 आतंकवादियों को ढेर किया। पिछले वर्ष सरकार ने अपनी ओर से पहल करते हुए रमजान के दौरान संघर्ष विराम की घोषणा की थी। उस समय विभिन्न घटनाओं में 11 आतंकवादी मारे गए थे। वर्ष 2018 में 37 आतंकवादी हमले किये गए जिनमें 12 लोग मारे गए और 41 घायल हुए थे। इस वर्ष अब तक आतंकवादी हमलों की सात घटनाएं हुई हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!