जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे गृह मंत्री अमित शाह, BJP का चुनावी मेनिफेस्टो करेंगे जारी

Edited By Pardeep,Updated: 05 Sep, 2024 11:39 PM

home minister amit shah will go on a two day visit to jammu and kashmir

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार से शुरू हो रहे जम्मू-कश्मीर के अपने दो-दिवसीय दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे और पार्टी का घोषणा-पत्र जारी करेंगे। शाह का जम्मू-कश्मीर का दौरा भाजपा के लिए ऐसे समय में हो...

जम्मूः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार से शुरू हो रहे जम्मू-कश्मीर के अपने दो-दिवसीय दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे और पार्टी का घोषणा-पत्र जारी करेंगे। शाह का जम्मू-कश्मीर का दौरा भाजपा के लिए ऐसे समय में हो रहा है, जब विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी को विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इन चुनौतियों में कई नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध तथा टिकट न मिलने के बाद कुछेक नेताओं का पार्टी छोड़ना शामिल है। 

शाह पहले दिन पार्टी का घोषणा-पत्र करेंगे जारी
एक वरिष्ठ नेता ने मीडिया को बताया, ‘‘अमित शाह जी कल से दो-दिवसीय दौरे पर जम्मू आ रहे हैं। वह दिल्ली से अपराह्न (यहां) पहुंचेंगे।'' नेता ने कहा कि अपने दौरे के पहले दिन शाह शाम चार बजे यहां पार्टी का घोषणा-पत्र जारी करेंगे। बाद में शाम को वह पार्टी नेताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि शाह आधिकारिक तौर पर जम्मू से भाजपा के अभियान की शुरुआत करेंगे। वह शनिवार को यहां एक रैली को संबोधित करेंगे। 

जम्मू जिला भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण
केंद्र शासित प्रदेश में टिकट वितरण को लेकर भाजपा के भीतर व्याप्त नाराजगी को देखते हुए जम्मू में उनका दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पार्टी ने नुकसान की भरपाई के लिए पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रियों सहित कई शीर्ष नेताओं को वहां भेजकर स्थिति शांत करने का प्रयास किया है। ग्यारह विधानसभा क्षेत्रों वाले जम्मू जिला भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण है। पार्टी ने 2014 के चुनावों में इनमें से नौ सीट जीती थीं, जिससे उसकी कुल संख्या 25 हो गई थी। 

जम्मू से शाह के अभियान की शुरुआत का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को उनके कल्याण और विकास के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता के बारे में आश्वस्त करना है। अधिकारियों ने बताया कि शाह के दौरे से पहले जम्मू और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पालोरा टॉप में शाह की रैली के लिए सुरक्षा उपायों सहित विभिन्न तरीके की तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान चलाए गए हैं और क्षेत्र में आवश्यक प्रोटोकॉल लागू हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!