हांगकांग की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक आवाज पर लगा ताला, गुरुवार को आखिरी बार छपेगी एप्पल डेली अखबार

Edited By Hitesh,Updated: 23 Jun, 2021 06:39 PM

hong kong pro democracy paper apple daily to print last edition on thursday

हांगकांग के समर्थक लोकतंत्र पेपर एप्पल डेली ने घोषणा करते हुए कहा है कि गुरुवार को इस अखबार का अंतिम संस्करण छापा जाएगा। चीन आखिरकार एक साल बाद हांगकांग की सबसे बड़ी आवाज को और लोकतांत्रिक व्यवस्था के सबसे बड़े स्तंभ को गिराने में कामयाब रहा है। जब...

नेशनल डेस्क: हांगकांग की लोकतंत्र समर्थक अखबार एप्पल डेली ने घोषणा करते हुए कहा है कि गुरुवार को इस अखबार का अंतिम संस्करण छापा जाएगा। चीन आखिरकार एक साल बाद हांगकांग की सबसे बड़ी आवाज और लोकतांत्रिक व्यवस्था के सबसे बड़े स्तंभ को गिराने में कामयाब रहा है। जब पूरी दुनिया में पिछले साल कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ था, उस वक्त चीन ने हांगकांग में नेशनल सिक्योरिटी कानून लागू किया था। इसके तहत हांगकांग में हजारों लोकतंत्र समर्थकों को जेल भेज दिया गया था, जिनमें लोकतंत्र के प्रबल समर्थक और हांगकांग की मीडिया का सबसे बड़ा चेहरा जिमी लाई भी शामिल थे। जिमी लाई पिछले एक साल से जेल में बंद हैं और अब उनके अखबार को हमेशा- हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है।

एप्पल डेली ने एक ऑनलाइन आर्टिकल में कहा है कि "हम सभी पाठकों, ग्राहकों, विज्ञापनदाताओं व हांगकांग के लोगों का धन्यवाद करते हैं और 26 वर्षों के अपार प्यार और समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं। हम अलविदा कहते हैं, अपना ख्याल रखना।"

एप्पल डेली की तरफ से कहा गया है कि उनके सैकड़ों पत्रकार गिरफ्तार हैं, उसके लाखों डॉलर की संपत्ति चीन की सरकार ने जब्त कर ली है, ऐसे में अखबार को बंद करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि चीन में नेशनल सिक्योरिटी कानून लागू होने के बाद से एप्पल डेली धीरे-धीरे अपंग हो गया था। लोकतंत्र समर्थक रैली में भाग लेने से पहले ही अखबार के संस्थापक जिमी लाई को जेल में बंद रखा गया था। इसके बाद अखबार के शीर्ष संपादकों और अधिकारियों में से पांच पर एक ही तरह के अपराध का आरोप लगा दिया गया। इसके अलावा बार-बार एप्पल डेली के दफ्तर पर छापे मारे जाते थे। इस अखबार पर विदेशी सरकारों को साथ देने का आरोप लगाया गया था। अखबार में छापा मारने के लिए एक साथ सैकड़ों पुलिस वाले पहुंचते थे और हाल ही में अखबार के दफ्तर से कंप्यूटर समेत तमाम उपकरण पुलिसवाले लेकर चले गए थे।


 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!