विराट कोहली को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित करे सरकार - पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 18 May, 2025 02:08 PM

honour virat kohli with bharat ratna award  former cricketer suresh raina

भारतीय क्रिकेट में किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर फैंस को चौंका दिया। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने एक बड़ा बयान दिया है।

नेशलन डेस्क: भारतीय क्रिकेट में किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर फैंस को चौंका दिया। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने एक बड़ा बयान दिया है। रैना ने कोहली के अब तक के क्रिकेट करियर और देश के लिए उनके योगदान को याद करते हुए मांग की है कि उन्हें भारत रत्न, यानी देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान, दिया जाना चाहिए। शनिवार, 17 मई को जियो सिनेमा के हिंदी कमेंट्री पैनल पर कमेंट्री के दौरान सुरेश रैना ने कहा, "विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्होंने अपने जुनून, मेहनत और अनुशासन से युवा खिलाड़ियों के लिए एक मिसाल कायम की है। उन्हें भारत रत्न जरूर मिलना चाहिए।" रैना की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैन्स भी उनकी इस मांग से सहमत दिख रहे हैं।

टेस्ट से विदाई, फैंस के लिए भावुक पल

विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। यह वही फॉर्मेट है जिसे कोहली सबसे ज़्यादा प्यार करते थे। कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट की खबर उनके फैंस और क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा झटका था। खास बात यह है कि वह टेस्ट में 10,000 रन के आंकड़े से सिर्फ 770 रन दूर थे। इससे पहले साल 2024 में उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया था।

सिर्फ सचिन को मिला भारत रत्न – क्या कोहली अगला नाम होंगे?

भारत रत्न अब तक देश के सिर्फ एक क्रिकेटर को मिला है – मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर। उन्हें 2014 में, रिटायरमेंट के एक साल बाद भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यह सम्मान दिया था। सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। लेकिन विराट कोहली ने भी पिछले 15 सालों में भारतीय क्रिकेट को विश्व मंच पर मजबूती से खड़ा किया है।

कोहली के नाम कई बड़े सम्मान

कोहली को इससे पहले भी कई राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं:

  • 2013 में अर्जुन अवॉर्ड

  • 2017 में पद्म श्री

  • 2018 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार (अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न)

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!