ऑफ द रिकॉर्डः बागियों की बैठक में सोनिया के सामने ‘हुड्डा ने सुनाई खरी-खरी’

Edited By Pardeep,Updated: 25 Dec, 2020 06:25 AM

hooda heard good words in front of sonia in the rebels meeting

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मृदुभाषी व्यक्ति हैं और वह शायद ही कभी सख्त शब्दों का इस्तेमाल करते होंगे परंतु हुड्डा बागियों में से अकेले ऐसे नेता थे जिन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर हुई 19 नेताओं की बैठक

नई दिल्लीः हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मृदुभाषी व्यक्ति हैं और वह शायद ही कभी सख्त शब्दों का इस्तेमाल करते होंगे परंतु हुड्डा बागियों में से अकेले ऐसे नेता थे जिन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर हुई 19 नेताओं की बैठक में सबको सन्न कर दिया। 

गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, पृथ्वीराज चौहान व पत्र लिखने वाले अन्य बागियों में से जो भी बैठक में बोला, उसने बड़ी सावधानी से अपने शब्दों का चयन किया। उनके लहजे में शांति और समझौते वाली बात की झलक थी परंतु हुड्डा अत्यंत आक्रामक रहे।

हुड्डा ने शब्दों को तोड़े-मरोड़े बिना अपनी बात रखी। उन्होंने भावुकता भरे अंदाज में कहा कि जब वह दिल्ली आए थे, तब वह मात्र 6 महीने के थे और उन्होंने अपने संपूर्ण राजनीतिक करियर में केवल कांग्रेस को ही देखा है। यह तो मात्र शुरूआत थी। उनकी बातों से जल्द ही 10 जनपथ के लॉन में बैठे नेताओं को गर्मी का एहसास होने लगा। हुड्डा ने कहा कि वह हरियाणा में भाजपा के विरुद्ध अकेले लड़ रहे हैं जिसने बेहद कड़े ढंग से लड़े  गए बरौदा उपचुनाव जीतने के लिए 100 करोड़ रुपए बहाए हैं। ऐसे भी लोग थे जो कांग्रेस को हराने के लिए साजिशें कर रहे थे। इसके बावजूद वह सभी मुश्किलों व राज्य व केंद्र सरकारों की ताकत के समक्ष भाजपा को हराने में कामयाब रहे।

हुड्डा यहीं नहीं रुके, उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि यदि उन्हें पिछले साल राज्य विधानसभा चुनाव से 3 महीने पहले हरियाणा में कांग्रेस की कमान सौंप दी जाती तो हरियाणा आज कांग्रेस की झोली में होता। हुड्डा ने दर्दभरी आवाज में कहा-दुर्भाग्य से दिल्ली में मुझे नेता नहीं माना जाता, जबकि हरियाणा में लोग मुझे चाहते हैं। जाहिर है, सब लाजवाब थे और बैठक का माहौल गंभीर हो गया था।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!