72 घंटे की ऑक्सीजन फिर भी अस्पताल ने बजा दिया अलार्म, सिसोदिया ने चेताया...मीडिया को भी किया अलर्ट

Edited By Seema Sharma,Updated: 25 Apr, 2021 04:54 PM

hospital should not raise unnecessary alarm on oxygen sisodia

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच देश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। दिल्ली के कई अस्पताल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ऑक्सीजन मुहैया कराने की गुहार लगा रहे हैं। इसी बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने...

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच देश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। दिल्ली के कई अस्पताल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ऑक्सीजन मुहैया कराने की गुहार लगा रहे हैं। इसी बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अस्पतालों से अनुरोध किया कि ऑक्सीजन की कमी को लेकर अनावश्यक अलार्म न बजाएं। सिसोदिया ने कहा कि ऐसे में उन अस्पतालों में ऑक्सीजन पहुंचाने में दिक्कत हो रही है जहां सच में समस्या है। सिसोदिया ने ट्वीट किया  कि आज सुबह एक अस्पताल से ऑक्सीजन के लिए इमरजेंसी कॉल आई। हालांकि उस अस्पताल के पास 18KL उपलब्ध है और उसका एक दिन का खर्च 4.8KL है।

PunjabKesari

सिसोदिया ने कहा कि उसकी स्टोरेज क्षमता भी 21KL है यानि कि उसके पास करीब 72 घंटे का ऑक्सीजन पड़ा था, फिर भी इमरजेंसी कॉल कर दी। सिसोदिया ने कहा कि ऐसे कई अन्य छोटे अस्पताल हैं जहां ऑक्सीजन की कम की खबर मीडिया में चली। जब इस बारे में बात की गई तो पता चला कि उनको शनिवार को ही 30 सिलेंडर दिए गए थे जिनमें से उनके पास 20 बचे भी है और सिर्फ 10 खर्च हुए फिर भी ऑक्सीजन की कमी की अनावश्यक खबरें फैला दी। सिसोदिया ने कहा कि यह ठीक नहीं ऐसे वेबजह अलार्म न बजाएं।

 

साथ ही सिसोदिया ने मीडिया से भी कहा कि फेक्ट चैक के बाद ही खबरें चलाई जाएं, बेवजह लोगों को भी पैनिक न किया जाए। सिसोदिया ने कहा कि इस वजह से जिन अस्पतालों को मदद चाहिए होती है, वहां पहुंच नहीं पाती। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन कमी की खबरें आ रही हैं। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन और बढ़ा दिया है। दिल्ली में अब 3 मई तक लॉकडाउन रहेगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!