ऑफ द रिकॉर्ड: राहुल ने कैसे चिदंबरम को खड़ा किया कटघरे में!

Edited By Pardeep,Updated: 18 Jul, 2019 05:29 AM

how did rahul make chidambaram stand in the courtroom

लोकसभा चुनावों के 23 मई को आए परिणामों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद 25 मई को हुई कांग्रेस कार्यसमिति (सी.डब्ल्यू.सी.) की बैठक में जो कुछ हुआ उसके संबंध में चौंकाने वाला विवरण अभी भी सामने आ रहा है। मीडिया में प्रमुखता के साथ ये खबरें दी गईं...

नेशनल डेस्क: लोकसभा चुनावों के 23 मई को आए परिणामों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद 25 मई को हुई कांग्रेस कार्यसमिति (सी.डब्ल्यू.सी.) की बैठक में जो कुछ हुआ उसके संबंध में चौंकाने वाला विवरण अभी भी सामने आ रहा है। 
PunjabKesari
मीडिया में प्रमुखता के साथ ये खबरें दी गईं कि राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लोकसभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों की बजाय अपने पुत्रों को प्रोत्साहन देने के लिए आड़े हाथ लिया और कहा कि उन्होंने अन्य सीटों में पार्टी उम्मीदवारों पर ध्यान देने की बजाय अपने पुत्रों के निर्वाचन क्षेत्रों में अधिकांश समय लगाया लेकिन अब यह बात उभर कर सामने आ रही है कि राहुल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम को भी सी.डब्ल्यू.सी. की बैठक में कटघरे में खड़ा किया है। 
PunjabKesari
जब चिदम्बरम राहुल गांधी की भाजपा के खिलाफ उनके बड़े संघर्ष के लिए प्रशंसा कर रहे थे और यहां तक कहा कि तमिलनाडु, केरल और पंजाब में मोदी लहर का कोई असर नहीं हुआ तो राहुल ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। बताया जाता है कि राहुल ने कहा, ‘‘आप भी अपने बेटे को प्रोत्साहन देने में व्यस्त रहे थे और पार्टी को छोडऩे तक की आपने धमकी दे दी थी।’’
PunjabKesari
इस पर हैरान चिदम्बरम ने इसका स्पष्ट रूप से खंडन किया और दृढ़ता से कहा, ‘‘मैं कभी भी पार्टी को छोडऩे के बारे में सोच भी नहीं सकता और यह गलत है।’’ लेकिन राहुल उस दिन अलग ही मूड में थे और बैठक में हर किसी को उसकी ‘औकात’ बताने के लिए पूरी तरह तैयारी के साथ आए थे। राहुल ने चिदम्बरम को और प्रताडि़त करने का फैसला किया तथा उनके साथ बैठे अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल की तरफ मुंह घुमाया। उन्होंने वेणुगोपाल से पूछा, ‘‘क्या चिदम्बरम ने उनके बेटे कार्ति चिदम्बरम को टिकट न देने पर पार्टी छोडऩे की धमकी नहीं दी थी?’’
PunjabKesari
जब वेणुगोपाल ने इसकी पुष्टि करते हुए ‘हां’ में जवाब दिया तो चिदम्बरम ने अपना भाषण बीच में ही बंद करने का फैसला किया और आरोप का खंडन किए बिना बैठ गए। तब से चिदम्बरम ने राहुल गांधी से कभी मुलाकात नहीं की और वे केवल एक बार ही आमने-सामने हुए थे। चिदम्बरम को इस बात को लेकर गहरा आघात पहुंचा क्योंकि उन्होंने वेणुगोपाल के साथ अनौपचारिक बातचीत की थी जो उनके जूनियर हैं लेकिन सी.डब्ल्यू.सी. के सभी सदस्यों के सामने चिदम्बरम को उजागर किया गया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!