Breaking




कैसे पीएम मोदी 8 दिनों में 5 देशों का दौरा कर अपनी यात्रा को बनाएंगे व्यस्त और प्रभावशाली? जानिए

Edited By Shubham Anand,Updated: 28 Jun, 2025 02:12 PM

how pm modi make his trip busy and effective by visiting 5 countries in 8 days

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से 9 जुलाई तक आठ दिनों की लंबी और व्यापक पांच देशों की यात्रा पर निकलने वाले हैं, जो दो महाद्वीपों को कवर करेगी। यह उनकी सबसे विस्तृत विदेश यात्राओं में से एक होगी और एक बार फिर उनकी व्यस्त और कसी हुई यात्रा योजना...

National Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से 9 जुलाई तक आठ दिनों की लंबी और व्यापक पांच देशों की यात्रा पर निकलने वाले हैं, जो दो महाद्वीपों को कवर करेगी। यह उनकी सबसे विस्तृत विदेश यात्राओं में से एक होगी और एक बार फिर उनकी व्यस्त और कसी हुई यात्रा योजना की मिसाल पेश करेगी, जिसमें हर पल का भरपूर उपयोग किया जाता है। पीएम मोदी की पिछली पांच देशों की यात्रा 2016 में हुई थी, जब वे अमेरिका, मेक्सिको, स्विट्जरलैंड, अफगानिस्तान और कतर गए थे। इस बार वे घाना, अर्जेंटीना, त्रिनिदाद और टोबैगो, ब्राजील और नामीबिया का दौरा करेंगे। इनमें से ब्राजील में वे चार दिन BRICS सम्मेलन में भाग लेंगे।

पीएम मोदी हैं समय के पाबंद
पहले भी पीएम मोदी ने आठ दिनों में छह देशों का दौरा किया था, जो जुलाई 2015 में रूस और पांच मध्य एशियाई देशों का था। 2019 में उन्होंने अमेरिका के तीन शहरों न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन और शिकागो का दौरा किया था, जहां उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लिया और ‘Howdy Modi’ कार्यक्रम में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी। उनकी सबसे लंबी यात्रा नौ दिनों की थी, जो 2015 में फ्रांस, जर्मनी और कनाडा और 2014 में म्यांमार, ऑस्ट्रेलिया और फिजी के लिए हुई थी।

उनकी यात्राओं की खासियत यह है कि उनका कार्यक्रम बेहद सख्त होता है, जिसमें लगातार बैठकों के साथ रात में यात्रा शामिल होती है ताकि समय की बचत हो सके और विदेश में कम रातें बितानी पड़ें। कई बार तो उनकी फ्लाइट में चेक-इन बैगेज भी वहीं रह जाता है क्योंकि कार्यक्रम बहुत व्यस्त रहता है।

पीएम मोदी की आगामी यात्रा
प्रधानमंत्री 2 जुलाई को दिल्ली से घाना के लिए रवाना होंगे, जो उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी और भारत से घाना के लिए तीन दशक बाद यह यात्रा हो रही है। इसके बाद 3-4 जुलाई को त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला पर्साद-बिस्सेसर के निमंत्रण पर वे वहां का औपचारिक दौरा करेंगे। यह उनकी त्रिनिदाद और टोबैगो की पहली यात्रा होगी और 1999 के बाद प्रधानमंत्री स्तर की पहली द्विपक्षीय यात्रा भी। पीएम वहां की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।

4-5 जुलाई को वे अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मेली के निमंत्रण पर अर्जेंटीना का दौरा करेंगे। फिर 5 से 8 जुलाई तक ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लुला दा सिल्वा के निमंत्रण पर ब्राजील जाकर 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और उसके बाद राज्य दौरे पर रहेंगे। यह उनकी ब्राजील की चौथी यात्रा होगी, जिसमें वे सम्मेलन के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। अंत में, 9 जुलाई को नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नडैतवाह के निमंत्रण पर वे नामीबिया के राज्य दौरे पर जाएंगे। यह पीएम की नामीबिया की पहली यात्रा होगी और भारत से नामीबिया के लिए तीसरी प्रधानमंत्री स्तर की यात्रा होगी।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!