न अटल, न आडवाणी, देखें 5 साल में कैसे बदला BJP मेनिफेस्टो का कवर पेज

Edited By Yaspal,Updated: 09 Apr, 2019 05:26 AM

how to change in 5 years cover page of the bjp manifesto

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, संकल्प पत्र समिति के प्रमुख राजनाथ सिंह ने विजन डॉक्यूमेंट...

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, संकल्प पत्र समिति के प्रमुख राजनाथ सिंह ने विजन डॉक्यूमेंट जारी किया इस बार बाजपा का मंज 2014 के मुकाबले पूरा बदल चुका था। मंच पर ना इस बार वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी दिखे और न ही मुरली मनोहर जोशी। सिर्फ भाजपा का मंच ही नहीं बदला, बल्कि बीते पांच साल में भाजपा के संकल्प पत्र में भी पूरी तरह से बदलाव दिखा।
PunjabKesari
सोमवार को बीजेपी मुख्यालय में सकल्प पत्र जार करते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, संगठन मंत्री रामलाल और केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी कार्यक्रम में शामिल होना था। लेकिन अपने क्षेत्र में प्रचार करने की वजह से वह शामिल नहीं हो सके थे।
PunjabKesari
क्या है पांच साल बाद अंतर
अगर पांच साल पहले का मंच देखें तो तब घोषणा पत्र जारी करते वक्त लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, रविशंकर प्रसाद, जेपी नड्डा भी मौजूद थे, जो कि इस बार नजर नहीं आए।  
PunjabKesari
इस बार भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र के कवर पेज पर सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भरा था। यानी संकल्प पत्र पर सिर्प प्रधानमंत्री की तस्वीर है, जाहिर है कि भाजपा नरेंद्र मोदी के नाम पर ही चुनाव में जा रही है। भाजपा के संकल्प पत्र के इस कवर पेज को कांग्रेस ने भी एक मुद्दा बनाया है। हालांकि, संकल्प पत्र के पिछले पेज पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर है।
PunjabKesari
2014 में क्या था भाजपा का घोषणापत्र
अगर बात करें भाजपा के 2014 के चुनावी घोषणा पत्र की तो उसमें पूरा तबका नेतृत्व शामिल था, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह सबसे ऊपर और उसके बाद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे और रमन सिंह की तस्वीर शामिल थी।
PunjabKesari
जाहिर है कि तब भाजपा ने तबके भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों को शामिल किया था। हालांकि, इस बार इनमें से किसी की तस्वीर शामिल नहीं है। अटल बिहारी वाजपेयी और मनोहर पर्रिकर अब इस दुनिया में नहीं है, जबकि शिवराज,रमन,वसुंधरा राजे अब मुख्यमंत्री पद पर नहीं हैं।
PunjabKesari
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने इस बार लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत पार्टी के 75+ वाले नेताओं को लोकसभा का टिकट नहीं दिया है। इसी वजह से आडवाणी, जोशी जैसे वरिष्ठ नेता पार्टी ने नाराज बताए जा रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शाम को दोनों नेताओं से मुलाकात की। उनके साथ संगठन मंत्री रामलाल भी थे।     
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!