अय्यर के डिनर की मोदी को कैसे लगी भनक

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Dec, 2017 08:33 AM

how to modi know the dinner at aiyar home

अगर आप समझते हैं कि इंटैलीजैंस ब्यूरो या सरकार की किसी खुफिया एजैंसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिशंकर अय्यर के निवास पर दिए गए विवादास्पद रात्रिभोज के बारे में सूचना दी है तो यह बिल्कुल गलत है। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री कसूरी इस भोज के...

नेशनल डैस्कः अगर आप समझते हैं कि इंटैलीजैंस ब्यूरो या सरकार की किसी खुफिया एजैंसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिशंकर अय्यर के निवास पर दिए गए विवादास्पद रात्रिभोज के बारे में सूचना दी है तो यह बिल्कुल गलत है। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री कसूरी इस भोज के मुख्यातिथि थे। दक्षिण दिल्ली में अय्यर के जंगपुरा बंगले में अन्य नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था। कुल 26 आमंत्रित लोग थे। रात्रिभोज 8 बजे शुरू हुआ और आधी रात तक जारी रहा।

मणिशंकर और उनकी पत्नी सुनीर वीर सिंह मेजबान  थीं। डा. मनमोहन सिंह और हामिद अंसारी भी मौजूद थे। एक पड़ोसी उनके घर के बाहर जाम हुए ट्रैफिक से बहुत क्रुद्ध था और उसको अपने घर में दाखिल होने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एडवोकेट व भाजपा के कट्टर समर्थक अजय अग्रवाल बहुत निराश थे और उन्हें शीघ्र ही पता चला कि यह भारत-पाक अधिकारियों की बैठक है तो वह हरकत में आए और सीधे पी.एम.ओ. में फोन कर दिया। अजय अग्रवाल एक बार लोकसभा में भाजपा के प्रत्याशी भी रहे। बाद में यह खबर अंग्रेजी के प्रमुख टी.वी. चैनल पर दिखाई दी और उसने कांग्रेस का कबाड़ा कर दिया। मोदी ने इसका हर जगह प्रचार किया और कांग्रेस को मुंह छिपाना पड़ा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!