Edited By rajesh kumar,Updated: 08 Sep, 2024 03:56 PM
ऐपल के iPhone 16 सीरीज के लॉन्च से पहले, iPhone 15 Plus को फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर भारी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। अगर आप iPhone 16 सीरीज खरीदने के मूड में नहीं हैं, तो यह एक अच्छा मौका है कि आप iPhone 15 Plus पर मिल रहे इस ऑफर का फायदा उठा...
नेशनल डेस्क: ऐपल के iPhone 16 सीरीज के लॉन्च से पहले, iPhone 15 Plus को फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर भारी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। अगर आप iPhone 16 सीरीज खरीदने के मूड में नहीं हैं, तो यह एक अच्छा मौका है कि आप iPhone 15 Plus पर मिल रहे इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। iPhone 15 Plus पिछले साल लॉन्च किया गया था, और इसके साथ ही iPhone 15, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को भी बाजार में उतारा गया था।
iPhone 15 Plus की कीमत और ऑफर्स
Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर iPhone 15 Plus के 128GB वेरिएंट की कीमत 89,600 रुपए है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह फोन 13,601 रुपए के डिस्काउंट के बाद 75,999 रुपए में उपलब्ध है। इसके अलावा, ग्राहक एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं, जिससे इस फोन की कीमत और कम हो सकती है।
फ्लिपकार्ट पर कुछ बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। HSBC और फेडरल बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदारी करने पर 1,500 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा या बॉबकार्ड और यूपीआई ट्रांजैक्शन करने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपए का अतिरिक्त छूट भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- Jio का नया सबसे सस्ता प्लान, 11 महीने की वैलिडिटी के साथ मिलेंगे शानदार बेनिफिट्स
iPhone 15 Plus के 256GB और 512GB मॉडल भी फ्लिपकार्ट पर छूट के साथ खरीदे जा सकते हैं। इनकी कीमत क्रमश: 85,999 रुपए और 1,05,999 रुपए है। जबकि Apple की वेबसाइट पर इनकी कीमत क्रमश: 99,600 रुपए और 1,19,600 रुपए है।
iPhone 15 Plus के फीचर्स
iPhone 15 Plus में 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जो बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देता है। फोन में 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है, जिसमें 2um क्वाड पिक्सल सेंसर और f/1.6 अपर्चर है। इसके अलावा, 12 मेगापिक्सल का फ्रंट ट्रूडेप्थ कैमरा भी दिया गया है, जो नए कैमरा आइलैंड में फिट है। iPhone 15 Plus में Apple की A16 बायोनिक चिप लगी हुई है, जो इसे तेज और शक्तिशाली बनाती है। यह iPhone का पहला मॉडल है जिसमें USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। यदि आप नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो iPhone 15 Plus पर मिल रहे इन ऑफर्स का लाभ उठाना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है।