Edited By Parminder Kaur,Updated: 03 Aug, 2024 02:43 PM
धूरी के गांव ककड़वाल में एक युवक ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के परिवार के अनुसार, मृतक को अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का शक था, जिसके कारण उनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। गांव ककड़वाल के कुलविंदर सिंह ने बताया कि मृतक जगजीत सिंह...
नेशनल डेस्क. धूरी के गांव ककड़वाल में एक युवक ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के परिवार के अनुसार, मृतक को अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का शक था, जिसके कारण उनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। गांव ककड़वाल के कुलविंदर सिंह ने बताया कि मृतक जगजीत सिंह (33) की शादी 7 साल पहले गांव जरगड़ी की परनीत कौर से हुई थी। उनके एक 4 साल का बेटा भी है। जगजीत और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे, खासकर जब जगजीत को शक होता था कि परनीत के किसी के साथ अवैध संबंध हैं।
कुछ दिन पहले परनीत अपने बेटे को लेकर मायके चली गई थी। 30 जुलाई की रात को जगजीत ने खाना खाकर सोने का फैसला किया। अगले दिन सुबह साढ़े 7 बजे उनकी बेटी सोनी कौर ने कमरे का दरवाजा खोला और देखा कि जगजीत पंखे से लटका हुआ था। ऐसा लगता है कि जगजीत ने पत्नी के मायके जाने के कारण खुदकुशी की।
अब यह भी पता चला है कि परनीत के पिछले डेढ़ साल से किसी और के साथ अवैध संबंध हैं। परनीत के माता-पिता बलवीर सिंह और दलजीत कौर ने उसकी गलत हरकतों में उसका साथ दिया और जगजीत को दोषी ठहराया। परनीत मायके जाते समय कहकर गई थी कि वह जगजीत की मौत के बाद जायदाद में हिस्सा लेने आएगी।
थाना सदर धूरी के एसएचओ कर्मजीत सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मृतक की पत्नी परनीत कौर, ससुर बलवीर सिंह और सास दलजीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।