Hyderabad: GHMC की 150 सीटों पर वोटिंग, ओवैसी बोले-मतदान कर लोकतंत्र को करें मजबूत

Edited By Seema Sharma,Updated: 01 Dec, 2020 08:40 AM

hyderabad voting on 150 seats of ghmc

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) की 150 सीटों के लिए मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और यह शाम 6 बजे तक चलेगा। AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सुबह-सुबह पहुंचकर वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि...

नेशनल डेस्क: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) की 150 सीटों के लिए मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और यह शाम 6 बजे तक चलेगा। AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सुबह-सुबह पहुंचकर वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि हैदराबाद के लोगों से अपील है कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करें। राज्य निर्वाचन आयोग ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत चुनाव के लिए विशेष व्यवस्था की है और कुल 9,101 मतदान केंद्र बनाए हैं जहां 9,101 मतदान अधिकारियों और 150 रिटर्निंग अधिकारियों को तैनात किया गया है। इस चुनाव के लिए पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 74.67 लाख से अधिक है।

PunjabKesari

राज्य चुनाव आयोग ने 1439 मतदान केंद्रों को संवेदनशील, 1004 को अति-संवेदनशील और 257 मतदान केंद्रों को गंभीर रूप से संवेदनशील की श्रेणी में रखा है। मतदान के दौरान कोरोना के मद्देनजर तमाम स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन किया जा रहा है। मतदाताओं को बिना मास्क और पहचान पत्र के मतदान केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। प्रवेश एवं निकास द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गयी है। मतदान शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से हो इसके लिए 50 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। GHMC चुनाव के लिए कुल 1122 उम्मीदवार मैदान में हैं।

PunjabKesari

तेलंगाना की सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति के 150, भारतीय जनता पार्टी के 149, कांग्रेस के 146, तेलुगू देशम पार्टी के 106, AIMIM के 51, भाकपा के 17, माकपा के 12 तथा अन्य क्षेत्रीय दलों के 76 जबकि 415 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं। इसकी मतगणना 4 दिसंबर को होगी। गौरतलब है कि 2016 के GHMC चुनाव में TRS ने 99 सीटें जीतकर मेयर का पद हासिल किया था जबकि AIMIM को 44 सीटें मिली थीं।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!