हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा: ट्रंप-बोल्सोनारो के बाद नेतन्याहू ने PM मोदी को कहा Thank you

Edited By Seema Sharma,Updated: 10 Apr, 2020 06:33 PM

hydroxychloroquine medicine netanyahu thank you to pm mod

कोरोना वायरस के खतरेे के बीच इससे संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए  मलेरिया की दवाई का इस्तेमाल हो रहा है। वहीं भारत की तरफ से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का निर्यात शुरू करने के बाद दुनिया के कई देश प्रधानमंत्रनरेंद्र मोदी को शुक्रिया कह रहे हैं और इस...

इंटरनेशनल डेेस्कः कोरोना वायरस के खतरेे के बीच इससे संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए  मलेरिया की दवाई का इस्तेमाल हो रहा है। वहीं भारत की तरफ से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का निर्यात शुरू करने के बाद दुनिया के कई देश प्रधानमंत्रनरेंद्र मोदी को शुक्रिया कह रहे हैं और इस मुसीबत की घड़ी में साथ देने के लिए तारीफ भी कर रहे हैं। अमेरिका समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी कि उनको हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा की जरूरत है जिसके बाद भारत सरकार ने दवाई के निर्यात को मंजूरी दी।

PunjabKesari

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दवाई मिलने पर पीएम मोदी को थैंक्यू कहा था वहीं अब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी अपने दोस्त पीएम मोदी को शुक्रिया कहा। इजराइल के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्लीन भेजने पर पीएम मोदी को शुक्रिया कहा है। उन्होंने पीएम मोदी को अपना 'प्रिय दोस्त' बताते हुए ट्वीट किया कि इजराइल को दवा निर्यात करने पर आपका आभार। नेतन्याहू ने अपने ट्वीट में लिखा, 'क्लोरोक्वीन भेजने के लिए शुक्रिया, मेरे प्रिय दोस्त नरेंद्र मोदी। इजराइल के सभी नागरिकों की ओर से आपको धन्यवाद।' इससे पहले ट्रंप ने भी कहा था कि अमेरिका भारत की यह मदद कभी नहीं भूलेगा।

PunjabKesari

वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति  जायर बोल्सोनारो ने कहा कि वह ब्राजील के लोगों की समय पर की गई इस मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को धन्यवाद देते हैं। बता दें कि भारत हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा का बड़ा निर्यातक है।

PunjabKesari

बता दें कि कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब विश्व के अधिकतर देशों (205 देशों और क्षेत्रों) में फैल चुके इस संक्रमण के कारण अब तक 95080 लोगों की मौत हो चुकी है और 1592036 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। विश्वभर में अब तक 3.53 लाख लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं। भारत भी इस वायरस से अछूता नहींं हैं। भारत में अब तक 169 लोगों की मौत हो चुकी है और 5865 इस वायरस  से संक्रमिित हैं।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!