भारत में लॉन्च हुुई Hyundai Aura Facelift, 6.29 लाख है इसकी शुरुआती कीमत

Edited By Radhika,Updated: 23 Jan, 2023 02:02 PM

hyundai aura facelift launched in india its starting price is 6 29 lakhs

Hyundai ने देश में Aura facelift को लॉन्च कर दिया है। इस सेडान की कीमत 6.29 लाख से लेकर 8.58 लाख तक जाती है। 11,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ इसके लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया गई है।

ऑटो डेस्क: Hyundai ने देश में Aura facelift को लॉन्च कर दिया है। इस सेडान की कीमत 6.29 लाख से लेकर 8.58 लाख तक जाती है। 11,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ इसके लिए बुकिंग  शुरू कर दी गई है। जानते हैं कि मौजूदा मॉडल की तुलना में ऑरा फेसलिफ्ट में क्या बदलाव किए गए हैं- 

PunjabKesari

एक्सटीरियर और इंटीरियर-

अपडेट्स की बात करें तो ऑरा को नए फ्रंट डिज़ाइन में पेश किया गया है। इस कॉम्पैक्ट सेडान के फ्रंट में इंवर्टेड L-शेप्ड LED DRLs और 15 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। रियर में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। वही इसमें नया starry Night कलर ऑप्शन दिया गया है। इंटीरियर में भी ज्यादा बदलाव नही किए गए है।
PunjabKesari

वेरिएंट और सेफ्टी फीचर्स-

ऑरा फेसलिफ्ट 4 ऑप्शन- E, S, SX, SX(o) में पेश की गई है। सेफ्टी के मामले में ऑरा फेसलिफ्ट में स्टैंडर्ड तौर पर 4 एयरबैग, ABS, EBD, जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वही इसके टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग, ESC, हिल असिस्ट और ऑटोमेटिक हेडलैंप्स जैसे फीचर्स  शामिल किए हैं। 

PunjabKesari

पावरट्रेन-   

ऑरा के पावरट्रेन ऑप्शन में कोई बदलाव नही किए गए हैं। इसमें मौजूदा मॉडल के समान 1.2 लीटर इंजन दिया गया है, जो 83 बीएचपी की पावर और 113.8 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल या एमटी गियरबाक्स के साथ जोड़ा जाएगा। वही सीएनजी हुंडई ऑरा में फैक्टरी फिटेड सीएनजी किट के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 69 बीएचपी की पावर और 95.2 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

राइवल्स-

राइवल्स की बात करें तो इसका मुकाबला टाटा टिगार, होंडा अमेज, मारुति सुज़ुकी डिज़ायर से है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!