छत्तीसगढ़ में नक्सलवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के दौरान नक्सलों द्वारा अगवा किए गए सी.आर.पी.एफ. के कोबरा कमांडो राकेशवर सिंह मन्हास को वापिस सकुशल लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
कठुआ (गुरप्रीत) : छत्तीसगढ़ में नक्सलवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के दौरान नक्सलों द्वारा अगवा किए गए सी.आर.पी.एफ. के कोबरा कमांडो राकेशवर सिंह मन्हास को वापिस सकुशल लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। देश के गृहमंत्री और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री इस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। यह बातें जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कठुआ के हीरानगर में आयोजित एक समारोह के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं भी कमांडों के साथ हैं। सार्वजनिक तौर पर तो नहीं बताया जा सकता कि किस तरह के प्रयास उसे वापिस लाने के किए जा रहे हैं। मैं पूरा आश्वस्त हूं कि कमांडो सकुशल वापिस आएगा, भगवान जल्द उसे वापिस भेजेगा। आपको बता दें कि गत दिनों नक्सलवादियों ने आज ही अगवा किए गए कमांडों का फोटो भी जारी किया है। जो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। कमांडों जम्मू का निवासी है।
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में मकान में आग लगने से मां-बेटी की मौत
NEXT STORY