सांसदों के सैलरी न लेने पर बोले स्वामी- मैं रोज संसद जाता हूं, तो क्यों न लूं वेतन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Apr, 2018 12:53 PM

i go to parliament every day why not take salary subramanian swamy

भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संसद सदस्य बजट सत्र के दूसरे चरण के 23 दिन का वेतन एवं भत्ते नहीं लेंगे। सांसदों ने संसद में कामकाज न हो पाने के कारण यह फैसला किया है। वहीं अपनी पार्टी के सांसदों के फैसले से इतर भाजपा...

नई दिल्ली: भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संसद सदस्य बजट सत्र के दूसरे चरण के 23 दिन का वेतन एवं भत्ते नहीं लेंगे। सांसदों ने संसद में कामकाज न हो पाने के कारण यह फैसला किया है। वहीं अपनी पार्टी के सांसदों के फैसले से इतर भाजपा नेता राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि मैं रोज संसद जाता हूं, संसद नहीं चल रही है तो इसमें मेरा क्या दोष है। मैं कैसे कहूं कि सैलरी नहीं लूंगा।

उल्लेखनीय है कि संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बुधवार को कहा था कि भाजपा नीत राजग के सांसदों ने संसद में कामकाज न हो पाने के कारण यह फैसला किया है। कुमार ने कहा, ‘‘ये वेतन एवं भत्ते जनता की सेवा के लिए दिए जाते हैं और यदि हम काम कर पाने में सक्षम नहीं हैं तो हमें जनता का पैसा लेने का कोई हक नहीं है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की गैर-लोकतांत्रिक राजनीति के कारण लोकसभा एवं राज्यसभा में कामकाज नहीं हो पा रहा है। कुमार ने कहा, ‘‘हम हर मसले पर बहस को तैयार हैं लेकिन वे (कांग्रेस) दोनों सदनों में कामकाज नहीं होने दे रहे हैं।’’

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!