'मैंने पहले ही आगाह किया था...' नीतीश कुमार के नए दांव पर बोले चिराग पासवान

Edited By Yaspal,Updated: 09 Aug, 2022 06:16 PM

i had already warned   chirag paswan said on nitish kumar s new bet

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान ने श्री नीतीश कुमार के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का साथ छोड़ने पर आज कहा कि उन्होंने तो पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी कि वह (कुमार) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन...

नेशनल डेस्कः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान ने श्री नीतीश कुमार के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का साथ छोड़ने पर आज कहा कि उन्होंने तो पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी कि वह (कुमार) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से नाता तोड़ेंगे। पासवान ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्होंने तो पहले ही कह दिया था कि कुमार राजग से नाता तोड़ सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) शून्य सीट पर सिमट जाएगी। 

सांसद ने कहा कि उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव से पहले ही आगाह किया था कि कुमार चुनाव बाद कभी भी पलटी मार सकते हैं। आज लगता है वह दिन आ गया है। उन्होंने कहा, ‘‘कुमार को बिहार में सबसे अच्छे से कोई जानता है तो मैं दावे के साथ बोल सकता हूं कि मैं जानता हूं। उनके अहंकार के कारण प्रदेश का बुरा हाल हुआ है।'' उन्होंने कहा कि कुमार में यदि राजनीतिक हिम्मत है तो चुनाव में चले। कुमार किसी भी प्रकार सत्ता में बने रहना चाहते हैं।

पासवान ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के चिराग मॉडल के पर कहा कि हां यह बात सही है कि उन्होंने भाजपा से कहा था वह अकेले चुनाव लड़ना चाहता हूं क्योंकि वह किसी भी कीमत पर कुमार के साथ काम नहीं कर सकते। कुमार ने न सिर्फ उनके पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान का अपमान किया था बल्कि पूरे बिहार को अंधकार में झोंक दिया है। उन्होंने अपने प्रण के कारण ही उनके खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ा।

सांसद ने कहा कि अकेले चुनाव लड़ने के लिए जो साहस चाहिए था वह सिफर् उनमें थी अन्य किसी ने भी अकेले लड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई। मैं फिर से कहना चाहता हूं कि कुमार में हिम्मत है तो अकेले चुनाव लड़कर देख लें। उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में 43 सीटें जदयू को मिली लेकिन अगली बार जदयू को शून्य पर सिमट जाएगा। जो भी नए साथी कुमार के साथ जाएंगे वह उन सबका भविष्य खराब कर देंगे।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!