फिलहाल किसी भी मुख्यधारा में नहीं जाना चाहते हैं आईएएस टॉपर शाह फैसल

Edited By Monika Jamwal,Updated: 11 Jan, 2019 06:33 PM

i have not decided yet to join any mainstream party said shah faisal

हाल ही भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) से हाल ही इस्तीफा देने वाले शाह फैसल ने शुक्रवार को कहा कि उनका इरादा फिलहाल किसी भी मुख्यधारा की पार्टी में जाने का नहीं है।

श्रीनगर : हाल ही भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) से हाल ही इस्तीफा देने वाले शाह फैसल ने शुक्रवार को कहा कि उनका इरादा फिलहाल किसी भी मुख्यधारा की पार्टी में जाने का नहीं है। इससे पहले गुरुवार को उन्होंने कहा था कि मेरा अगला इस पर निर्भर करेगा कि कश्मीर के लोग, खासकर नौजवान उनसे क्या चाहते हैं। श्रीनगर में एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि कश्मीर में राजनीतिक पुनर्निर्माण करेंगे और वह किसी भी पार्टी संग नहीं जाएंगे। 


शाह फैसल अगला लोकसभा चुनाव लडऩे वाले हैं। कहा जा रहा है कि वे बारामुला से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। जम्मू कश्मीर के आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने कश्मीर में कथित हत्याओं और इन मामलों में केंद्र की ओर से गंभीर प्रयास नहीं करने का आरोप लगाते हुए बीते बुधवार को इस्तीफा दे दिया था। 35 वर्षीय फैसल ने कहा इससे पहले कहा था कि उनका इस्तीफा, हिंदूवादी ताकतों द्वारा करीब 20 करोड़ भारतीय मुस्लिमों को हाशिए पर डाले जाने की वजह से उनके दोयम दर्जे का हो जाने, जम्मू कश्मीर राज्य की विशेष पहचान पर कपटपूर्ण हमलों और भारत में अति.राष्ट्रवाद के नाम पर असहिष्णुता और नफरत की बढ़ती संस्कृति के विरुद्ध है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!