mahakumb

IAS अधिकारी टीना डाबी के लिए आई Good News:  भजनलाल सरकार देने जा रही....

Edited By Anu Malhotra,Updated: 06 Dec, 2024 05:11 PM

ias officer tina dabi  barmer navo barmer abhiyaan rajasthan

आईएएस अधिकारी टीना डाबी, जो वर्तमान में बाड़मेर की कलेक्टर हैं, अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। हाल ही में उनके कुछ वीडियो वायरल हुए, जिनमें वे दुकानदारों को साफ-सफाई न रखने पर फटकार लगाते और एक स्पा सेंटर पर छापा मारते हुए नजर आईं। उनके ‘नवो बाड़मेर...

नेशनल डेस्क: आईएएस अधिकारी टीना डाबी, जो वर्तमान में बाड़मेर की कलेक्टर हैं, अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। हाल ही में उनके कुछ वीडियो वायरल हुए, जिनमें वे दुकानदारों को साफ-सफाई न रखने पर फटकार लगाते और एक स्पा सेंटर पर छापा मारते हुए नजर आईं। उनके ‘नवो बाड़मेर अभियान’ को काफी सराहना मिली है। अब नए साल में टीना डाबी के लिए एक खुशखबरी आ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान की भजनलाल सरकार टीना डाबी को प्रमोशन देने की तैयारी कर रही है।

राजस्थान में हर साल दो बार अधिकारियों के प्रमोशन होते हैं, और कुछ अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए विशेष प्रमोशन भी दिया जाता है। ऐसा कहा जा रहा है कि 2016 बैच की टीना डाबी समेत आठ अधिकारियों को प्रमोशन मिलेगा। इस सूची में अमित यादव, डॉ. मंजू, रोहिताश सिंह तोमर, जसमीत सिंह संधू, अर्तिका शुक्ला और प्रताप सिंह जैसे नाम शामिल हैं। खास बात यह है कि टीना की बहन रिया डाबी को भी प्रमोशन मिल सकता है।

रिया डाबी ने चार साल पहले ही आईएएस की परीक्षा पास की थी और 2020 में आयोजित यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया 15वीं रैंक हासिल की थी। पिछले साल उन्होंने आईपीएस अधिकारी मनीष कुमार से शादी की, जो वर्तमान में राजस्थान के मावली में एएसपी के पद पर कार्यरत हैं।

टीना डाबी की निजी जिंदगी भी चर्चा का विषय रही है। उन्होंने 2021 में आईएएस अधिकारी डॉ. प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी की। इससे पहले उनकी शादी आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान से हुई थी, लेकिन दोनों ने बाद में आपसी सहमति से तलाक ले लिया। टीना और रिया डाबी दोनों की पेशेवर और निजी उपलब्धियां लगातार सुर्खियों में रहती हैं।
 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!