तूतीकोरिन कॉपर संयंत्र मामले पर करेंगे विचार: हर्ष वर्धन

Edited By Pardeep,Updated: 25 May, 2018 10:35 PM

idea on tuticorin copper plant case harsh vardhan

पर्यावरण मंत्री हर्ष वर्धन ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में वेदांता की स्टरलाइट कॉपर इकाई से जुड़े मुद्दों की जिम्मेदारी पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर डालते हुए शुक्रवार को कहा कि उनका मंत्रालय इस मामले को देखेगा। इस इकाई द्वारा पर्यावरण प्रदूषण के आरोपों...

नई दिल्ली: पर्यावरण मंत्री हर्ष वर्धन ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में वेदांता की स्टरलाइट कॉपर इकाई से जुड़े मुद्दों की जिम्मेदारी पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर डालते हुए शुक्रवार को कहा कि उनका मंत्रालय इस मामले को देखेगा। 

इस इकाई द्वारा पर्यावरण प्रदूषण के आरोपों के बीच मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने इस मामले में रपट मांगी थी। मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने अधिकारियों से कहा है कि इस मुद्दे का पूरी गंभीरता से अध्ययन किया जाए। 

हर्ष वर्धन ने इस बारे में पूछे जाने पर मीडिया से कहा,‘ मैं सुबह ही लौटा हूं और मैंने इसके (तूतीकोरिन) बारे में अखबारों में पढ़ा है। हम निश्चित रूप से ही देखेंगे कि क्या हो रहा है। यह सब तो पिछली सरकार के कार्यकाल में हुआ।’ 

उल्लेखनीय है कि तूतीकोरिन में प्रदूषण संबंधी चिंताओं को लेकर वेदांता समूह के स्टरलाइट कॉपर संयंत्र को बंद करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं। इसको लेकर सरकार की खासी आलोचना हो रही है। स्टरलाइट कॉपर वेदांता लिमिटेड की कॉपर इकाई का प्रतिनिधित्व करती है जिसका तूतीकोरिन में 400000 टन सालाना क्षमता का कारखाना है।     

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!