दिल्ली में चाइनीज मांझा बेचा तो खैर नहीं, खानी पड़ सकती है जेल की हवा

Edited By Yaspal,Updated: 26 Aug, 2019 11:28 PM

if chinese manjha is sold in delhi then it may have to be eaten in jail

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सोमवार को दिल्ली के मुख्य सचिव से कहा कि प्रतिबंध के बावजूद चीनी ‘मांझे'' के अवैध प्रयोग की जांच कराई जाए। बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार में 15 अगस्त को ‘मांझा'' से गला

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सोमवार को दिल्ली के मुख्य सचिव से कहा कि प्रतिबंध के बावजूद चीनी ‘मांझे' के अवैध प्रयोग की जांच कराई जाए। बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार में 15 अगस्त को ‘मांझा' से गला कटने के कारण 28 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई थी।

विधानसभा में रिठाला से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मोहिंदर गोयल ने मुद्दे को उठाते हुए आरोप लगाया कि चीनी ‘मांझा' पर प्रतिबंध का उल्लंघन हो रहा है। गोयल ने पूछा कि दिल्ली सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद चीनी ‘मांझे' का कैसे प्रयोग किया जा रहा है।

गोयल ने सदन में कहा, ‘‘मैं मुख्य सचिव से आग्रह करता हूं कि मुद्दे की पूरी जांच कराई जाए। मुख्य सचिव को पुलिस से कहना चाहिए कि जांच करे कि चीनी ‘मांझा' कैसे बेचा जा रहा है और क्या कोई जुर्माना लगाया जा रहा है।'' उच्चतम न्यायालय ने शीशे की परत चढ़े मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। बहरहाल, स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन जैसे त्योहारों पर पूरे महानगर में ‘मांझा' की बिक्री की जाती है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!