रामदेव बोले, मोदी सरकार इजाजत दे तो देश में 35 रुपए लीटर बेच सकता हूं पेट्रोल

Edited By Seema Sharma,Updated: 17 Sep, 2018 12:46 PM

if modi government allows then i can 35 rupees a liter petrol sold ramdev

योग गुरु बाबा रामदेव पिछले कई दिनों से मोदी सरकार के खिलाफ खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने कहा कि अगर केंद्र ने बढ़ती महंगाई पर काबू नहीं पाया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव पिछले कई दिनों से मोदी सरकार के खिलाफ खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने कहा कि अगर केंद्र ने बढ़ती महंगाई पर काबू नहीं पाया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। वहीं, आज बाबा रामदेव ने कहा कि अगर सरकार इजाजत दे तो वह देश में 35 से 40 रुपए लीटर पेट्रोल और डीजल बेच सकते हैं।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी टैक्स स्लैब का न्यूनतम दर यानी पांच फीसदी लागू किया जाना चाहिए। इससे दाम कम हो जाएंगे। बता दें कि देश में पेट्रोल की कमत 90 रुपए तक पहुंच गई है।
PunjabKesari
साथ ही, रामदेव ने यह भी कहा कि वह 2019 में भाजपा के पक्ष में प्रचार नहीं करेंगे। गौरतलब है कि रामदेव ने 2014 के चुनाव में मोदी के पक्ष में सक्रियता से प्रचार किया था। उन्होंने कहा कि कई लोग मोदी सरकार की नीतियों की सराहना करते हैं, लेकिन अब उसमें सुधार की आवश्यकता है। महंगाई बहुत बड़ा मुद्दा है और मोदी जी को शीघ्र सुधारात्मक कदम उठाने होंगे।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!