राहुल से मुलाकात की होती तो भाजपा गुजरात चुनाव नहीं जीत पाती: हार्दिक पटेल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Mar, 2018 09:43 PM

if rahul had met rahul bjp could not win gujarat elections hardik patel

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को कहा कि गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात नहीं करना एक भूल थी और यदि उन्होंने मुलाकात की होती तो भाजपा राज्य में सत्ता में नहीं आ ....

मुंबई: पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को कहा कि गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात नहीं करना एक भूल थी और यदि उन्होंने मुलाकात की होती तो भाजपा राज्य में सत्ता में नहीं आ पाती। 

मैं राहुल गांधी से नहीं मिला-हार्दिक
पाटीदार आरक्षण आंदोलन के अगुवा 24 वर्षीय हार्दिक ने कहा कि यदि उन्होंने गांधी से भेंट की होती तो विपक्षी पार्टी( कांग्रेस) को पूर्ण बहुमत मिलता। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पहले भी कहा है और अब भी कह रहा हूं। मैं राहुल गांधी से नहीं मिला। यदि मैं ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और( शिवसेना अध्यक्ष) उद्धव ठाकरे से खुलेआम मिल सकता हूं तो राहुल गांधी से मिलने मे कोई दिक्कत( मुद्दा) नहीं थी।’’ उन्होंने कहा,‘‘ यह भूल थी। यदि मैं उनसे मिला होता तो भाजपा 99 नहीं 79 सीटें जीतती।’’ दिसंबर में गुजरात में चुनाव में भाजपा 182 सदस्यीय विधानसभा में 99 सीटें जीती। 

कांग्रेस ने मानी थी पटेलों के आरक्षण समिति की मांग
कांग्रेस ने अपनी सीटें जरुर बढ़ाई लेकिन वह वह भगवा दल को सत्ता से हटा नहीं पाई। हफ्तों तक खींचतान चलने के बाद हार्दिक पटेल ने नवंबर के अंत में घोषणा की थी कि उनकी पाटीदार अनामत आंदोलन समिति गुजरात चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेगी। कांग्रेस ने पटेलों के लिए आरक्षण की समिति की मांग मान ली थी। हार्दिक ने कहा, ‘‘जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे, तब हमने भी उन्हें वोट दिया था। हमने सोचा था कि इस देश के युवाओं को रोजगार मिलेगा... इस देश के किसानों को अपनी उपज का उचित दाम मिलेगा लेकिन ये चीजें नहीं हुईं।’’     

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!