सरकार बोली- यदि कड़े कदम उठाए गए तो नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर

Edited By Yaspal,Updated: 07 May, 2021 07:05 PM

if strong steps are taken the third wave of corona will not come

केंद्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार ने कहा है कि यदि जरूरी कदम उठाए गए तो भारत को कोरोना वायरस की तीसरी लहर से बचाया जा सकता है। डॉ. के विजय राघवन ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की चेतावनी देने...

नेशनल डेस्कः केंद्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार ने कहा है कि यदि जरूरी कदम उठाए गए तो भारत को कोरोना वायरस की तीसरी लहर से बचाया जा सकता है। डॉ. के विजय राघवन ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की चेतावनी देने के दो दिन बाद शुक्रवार को यह बात कही।

उन्होंने कहा कि यदि हमने कठोर कदम उठाए तो कोरोना की तीसरी लहर सभी स्थानों पर या फिर कहीं नहीं आएगा। यह इस बात पर निर्भर करता है कि स्थानीय स्तर पर गाइडलाइन्स को राज्य, जिलों और शहरों में कितने प्रभावी ढंग से लागू किया जाता है।

हालांकि राघवन का यह बयान बुधवार को दिए बयान से बिल्कुल अलग है।  राघवन ने बुधवार को कहा था कि वायरस जिस तेजी से फैल रहा है। उसे देखते हुए कोरोना की तीसरी लहर को टाला नहीं जा सकता लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि यह लहर कब आएगी। उन्होंने कहा था कि कोरोना के केसों में मौजूदा बढ़ोतरी का कारण इंडियन डबल म्यूटेंट माना जा रहा है और अब यूके वेरिएंट का असर कम हो चुका है।

के विजय राघवन ने कहा था कि यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि यह फेज 3 कब आएगा। लेकिन हमें तीसरी लहर को लेकर सचेत रहना होगा। वैक्‍सीन को अपग्रेड किए जाने पर निगरानी रखे जाने की जरूरत है। 'उन्‍होंने कहा कि हमने राज्‍य सरकारों को जानकारी देकर जरूरी कदम उठाने को कहा है। यूके वरिएंट का असर अब कम हो रहा और नए वेरिएंट प्रभाव दिखा रहे हैं।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते अस्‍पतालों में मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ी है। अस्‍पतालों को बेड्स और ऑक्‍सीजन की कमी से जूझना पड़ रहा है। ऑक्‍सीजन के कमी के कारण कई मरीजों को जान गंवानी पड़ी है। मेडिकल विशेषज्ञों का मानना है कि देश में कोरोना के कारण वास्‍तविक रूप से हुई मौतों की संख्‍या, आधिकारिक आंकड़ों से 5 से 10 गुना अधिक है।

कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर समय रहते कदम न उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की आलोचना हो रही है। त्‍यौहार, धार्मिक उत्‍सवों और राजनीतिक रैलियों को संक्रमण फैलने का मुख्‍य कारण माना जा रहा है।

भारत में कोरोनावायरस के मामले हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहे है. कोरोना चलते हालात बेकाबू हैं। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के अब तक के सर्वाधिक 4,14,188 नए केस आए सामने हैं। इसी के साथ पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 3,915 मरीजों की मौत हो गई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!